रामनगर: काशीपुर की एक महिला ने कोतवाली पुलिस में लाखों की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है. पीड़ित महिला का कहना है कि आरोपी ने जमीन के बयाने के नाम पर उससे लाखों रुपये लिये, मगर जब उसने जमीन की बात की तो उसने उसे जान से मारने की धमकी दे दी.
दरअसल, पीड़िता राधिका चौहान पत्नी स्वर्गीय जयपाल सिंह निवासी मोहल्ला कविनगर काशीपुर जिला उधमसिंह नगर ने तहरीर देते हुए बताया कि कुछ समय पूर्व उसने दिवाकर चौबे पुत्र राम प्रसाद चौबे जो रामनगर ग्राम उमेदपुर से जमीन विक्रय करने के मामले में बयाने के तौर पर उसे 3 लाख 11 हज़ार दिए थे. उसने बताया कि ना उसे जमीन दी और बयाने का पैसा मांगने पर धमकी देने लगा. उसने जमीन देने से मना कर दिया. उन्होंने बताया कि पैसे मांगने पर आरोपी दिवाकर चौबे द्वारा गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी.
पढे़ं- 'UKSSSC घोटाले में दोषी शिकंजे में आएंगे, राहुल पहले कांग्रेस जोड़ें फिर भारत जोड़ो यात्रा निकाले'
इस मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि महिला से जमीन के नाम पर तीन लाख गयारह हजार रुपये लिये गये. उसे जमीन भी नहीं दी गई. पैसे वापस मांगने पर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी गई. उन्होंने बताया आरोपी दिवाकर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.