उधम सिंह नगर: प्रदेश की 5 लोकसभा सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया 18 मार्च से शुरू हो गई है. वहीं नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय सीट से शुक्रवार को 4 लोगों ने नामांकन किया, जिसमें बीएसपी प्रत्याशी नवनीत अग्रवाल, भाकपा से कैलाश चंद्र पांडेय, प्रगति शील पार्टी से प्रेम प्रसाद आर्य और निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुल वहीद ने नामांकन भरा.
पढ़ें- प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव लड़ने से नहीं पड़ेगा पार्टी के कामकाज पर कोई फर्क: CM त्रिवेंद्र
लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. जिसके साथ ही प्रत्याशियों ने नामांकन भरने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. वहीं नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय सीट पर नामांकन के तीसरे दिन 4 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया, जिसमे भाकपा माले के कैलाश चन्द्र पांडेय, प्रगतिशील पार्टी से प्रेम प्रसाद आर्य जबकि बीएसपी से नवनीत अग्रवाल और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अब्दुल वाहिद ने नामांकन किया.
जबकि 18 मार्च से 22 मार्च तक 19 प्रपत्र प्रत्याशियों ने खरीदे हैं. इस दौरान प्रत्याशियों का कहना था कि केंद्र सरकार हमेशा झुठ बोलती रही है. उनका कहना था कि ना ही बेरोजगारों को रोजगार दिया गया है और ना किसानों को उनकी फसल का दम. इसके साथ ही प्रत्याशियों ने बीजेपी की सरकार को उखाड़ फेंकने की बात भी कही.