हल्द्वानी: बहुप्रतीक्षित जमरानी बांध परियोजना के लिए केंद्र सरकार से स्वीकृति मिल गई है, जिसके बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस परियोजना का शिलान्यास भी हो जाएगा. वहीं, सांसद अजय भट्ट ने बताया कि केंद्र सरकार से पूर्व में स्वीकृति मिलने के बाद अब एडीबी की टीम इसी महीने जमरानी बांध का निरीक्षण करेगी. उन्होंने बताया कि जल्द ही केंद्र सरकार से बजट मिलने के बाद जमरानी बांध का काम शुरू करा दिया जाएगा. इस परियोजना के लिए 2,584 करोड़ मंजूर हुए हैं.
सांसद अजय भट्ट ने बताया कि बहुप्रतीक्षित जमरानी बांध परियोजना को केंद्र सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद एडीबी की टीम निरीक्षण करेगी. भट्ट ने बताया कि जमरानी बांध की जद में आने वाले लगभग 6 गांवों के 425 परिवार हैं, जिसमें से 821 खातेदारों को चिन्हित किया गया है, जिन्हें नियमानुसार आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. साथ ही इनके विस्थापन के लिए किसी अलग स्थान पर इन्हें भूमि आवंटित की जाएगी, जिसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: अच्छी खबरः प्रदेश के कई छोटे इलाकों में शुरू होगी हेली सेवा
उन्होंने बताया कि जमरानी बांध परियोजना के लिए केंद्र सरकार से 2,584 करोड़ रुपए के बजट की स्वीकृति मिल चुकी है. सांसद ने बताया कि जमरानी बांध 130 मीटर ऊंचा और 480 मीटर चौड़ा है, जोकि लगभग 9 किलोमीटर की दूरी तक बनना है. जिसके बनने के बाद तराई के लोगों को पेयजल और सिंचाई संकट से निजात मिल जाएगी. साथ ही 14 मेगावाट की बिजली उत्पादन भी प्रस्तावित है. सांसद ने उम्मीद जताई है कि इस परियोजना का काम तीन साल में पूरा कर लिया जाएगा, जो कि पिछले 45 सालों से लटकी थी.