हल्द्वानी: तराई पूर्वी वन प्रभाग में किलपुरा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी का वन तस्करों से रिश्वत लेने का ऑडियो वायरल हुआ था. पूरे मामले में ईटीवी भारत ने गुरुवार को खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखंड राजीव भरतरी ने रिश्वतखोर वन क्षेत्राधिकारी को निलंबित कर दिया है.
पढ़ें: 'जेल जाने से बचना है तो दो 4 लाख रुपए'...तस्कर से रेंजर ने मांगी रिश्वत
प्रमुख वन संरक्षक ने कहा कि प्रथम दृष्टया जांच में वन क्षेत्राधिकारी आशीष मोहन तिवारी की वन तस्करों से सांठगांठ पाई गयी है. यह पूरा कृत्य विभागीय नियमावली के खिलाफ है. ऐसे में वन क्षेत्राधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
बता दें कि एक ऑडियो में खटीमा के किलपुरा रेंज के वन क्षेत्रधिकारी आशीष मोहन तिवारी लकड़ी तस्कर से अवैध पेड़ों के कटान के मामले में पैसे की डिमांड कर रहे थे. जिसमें वह पहले 2 लाख रुपये ले चुके हैं और अब फिर से वन तस्कर पर 2 लाख की डिमांड कर दबाव डाल रहे थे. साथ ही वह टीम के छापेमारी की जानकारी देते हुए लकड़ी के गिलटों को वहां से हटाने की बात कह रहे थे.
वहीं, इस पूरे मामले में ईटीवी भारत ने खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला है. प्रभागीय वन अधिकारी ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए रिश्वत लेने वाले वन क्षेत्राधिकारी को निलंबित कर दिया है.