हल्द्वानीः लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर एक वन दरोगा का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक मामला लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के मोटहल्दु के पास का है. जहां पर रेलवे ट्रैक पर शताब्दी ट्रेन गुजरने के बाद स्थानीय लोगों ने पटरी के किनारे एक शव पड़ा देखा. जिसके बाद उन्होंने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस को शव के पास से एक आई कार्ड भी बरामद हुआ है.
ये भी पढे़ंः उत्तराखंड में कई IAS और PCS अधिकारी इधर से उधर, यहां देखें ट्रांसफर की पूरी लिस्ट
इस दौरान पुलिस ने शव की पहचान तराई पूर्वी वन प्रभाग के गौला रेंज में तैनात वन दरोगा बालकृष्ण की रूप में की. एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव का कहना है कि वन दरोगा का घर कुसुमखेड़ा क्षेत्र में है, लेकिन वो घटना स्थल तक कैसे पहुंचा, इसकी जांच की जा रही है. साथ ही कहा कि जांच के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी. उधर, पुलिस ने वन विभाग को भी इस घटना की जानकारी दी है.