हल्द्वानी: सूबे में जैसे-जैसे तापमान में बढ़ोतरी हो रही है, वैसे-वैसे जंगलों में आग लगने का खतरा बढ़ता जा रहा है. ऐसे में वन महकमे ने दावानल की रोकथाम के लिए कवायद तेज कर दी है. इसी कड़ी में प्रमुख वन संरक्षक जयराज ने लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से कुमाऊं के लिए एक वानाग्नि जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
प्रमुख वन संरक्षक जयराज ने बताया कि सूबे में दावानल की घटनाएं बढ़ती जा रही है. ऐसे में जगंलों को आग से बचाने और लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से कुमाऊं मंडल के लिए एक रथ को रवाना किया गया है.
पढ़ें- उत्तराखंड के दिल में कौन? पर जंग, हरदा की ट्विटर वॉर पर त्रिवेंद्र का खुला खत
प्रमुख संरक्षक ने कहा कि वन और वन्यजीवों को बचाना सभी का कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि वनों में आग की घटना को रोकने के लिए स्थानीय लोगों को आगे आना चाहिए. क्योंकि उनके सहयोग से वन संपदा को आग से बचाया जा सकता है. वहीं, इस मौके पर प्रमुख वन संरक्षक ने विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को वनों की रक्षा के लिए शपथ दिलाई. उन्होंने वनकर्मियों से कहा कि वन्यजीव और पर्यावरण का संरक्षण करना उनकी पहली जिम्मेदारी है.
पढ़ें- बर्फबारी से चारधाम यात्रियों को करना पड़ सकता है मुश्किलों का सामना, खुद DGLO ने बताई सच्चाई