हल्द्वानी: नदियों से खनन सत्र शुरू होते ही अवैध खनन का खेल शुरू हो गया है. वन विभाग द्वारा अवैध खनन के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है. इसके बाद भी खनन माफिया अवैध खनन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी कड़ी में तराई पूर्वी वन प्रभाग की टीम ने चेकिंग के दौरान अवैध उपखनिज से भरे ट्रकों को सीज किया.
तराई पूर्वी वन प्रभाग की गौला रेंज की टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान हल्द्वानी के लालढांग के पास दो ट्रक को रोककर जब तलाशी ली तो दोनों ट्रकों में खनन भरा हुआ था. इस दौरान दोनों ट्रक चालक मौके से फरार हो गए, ट्रक की तलाशी के दौरान खनन के कोई वैध पत्र नहीं पाया गया. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने दोनों वाहनों को खींचकर वन परिसर में खड़ा कर दिया है.
पढ़ें-नाबालिग वाहन चालकों पर सख्त हुई पुलिस, अभिभावकों की भी हो रही काउंसिलिंग
प्रभागीय वन अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग की मुहिम जारी है. अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है, दोनों वाहनों को सीज कर वाहन मालिकों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.