ETV Bharat / state

सरोवर नगरी में बसा है पक्षियों का रंग-बिरंगा संसार, सात समुंदर पार से दीदार को आ रहे 'मेहमान' - nainital news

रंग बिरंगे पक्षियों के देखने के लिए नैनीताल पहुंच रहे हैं विदेशी पर्यटकों. करीब 700 प्रजातियों की बर्ड्स को देखकर काफी उत्साहित हैं विदेशी.

author img

By

Published : Mar 3, 2019, 8:42 PM IST

नैनीताल:सरोवर नगरी की नैनी झील, ठंडा मौसम और सुंदर वादियां तो पयर्टकों को अपनी तरफ खींचती ही हैं, लेकिन अब पक्षी प्रेमी भी नैनीताल की ओर रुख करने लगे हैं. दरअसल, नैनीताल के किलबरी, पंगोट, विनायक, सातताल, नौकुचियाताल और चाफी क्षेत्र में देशभर की सबसे अधिक पक्षियों की प्रजातियां पाई जाती हैं. इन पक्षियों के दीदार के लिये देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी पर्यटक नैनीताल आने लगे हैं.

रंग-बिरंगे पक्षियों का दीदार करने सरोवर नगरी पहुंच रहे विदेशी पर्यटक

विभिन्न प्रजातियों की पक्षियों को देखने अमेरिका, इंग्लैंड, ब्रिटेन, कनाडा, जर्मनी समेत 11 देशों के पर्यटक नैनीताल पहुंचे हैं. पर्यटकों का कहना है की उन्होंने सुंदर-सुंदर पक्षियों के साथ ही गुलदार, बाघ, हिरन समेत कई अन्य पशु-पक्षियों का दीदार किया. नैनीताल पहुंचे इन विदेशी पर्यटकों ने बताया कि नैनीताल के साथ-साथ पंगोट, सातताल, नौकुचियाताल और चाफी गांव भी पहुंचे जो सरोवर नगरी से करीब 10 से 20 किलोमीटर दूर हैं. विदेशी हिमालयन क्षेत्र की रंग-बिरंगे पक्षियों को कैमरे में भी कैद कर रहे हैं.

foreign tourists reaching nainital for bird watching
रंग-बिरंगे पक्षियों को कैमरे में कैद करते विदेशी पर्यटक

बता दें कि नैनीताल और उसके आस-पास के क्षेत्रों में करीब 700 से 790 पक्षियों की प्रजातियां पाई जाती हैं. इसमे रेड हेडेड कल्चर, ग्रेट स्पॉटेड ईगल, ईस्टर्न इम्पिरल ईगल, ग्रे क्राउन प्री रीनिया बर्ड, ब्लैक क्रिस्टेड टीट, ग्रीन क्राउन वाल्चर, विस्लर वारब्लर बर्ड, ब्लैक लोर्ड टीट, एशियन पैराडाइज फ्लाई कैचर, हिमालयन वुड पीकर बर्ड, रीसेट स्पैरो जैसे पक्षी हैं. बताया जाता है कि ये पक्षी आम तौर पर नैनीताल के अलावा कही दूसरी जगहों मे देखने को नहीं मिलते हैं.

foreign tourists reaching nainital for bird watching
पक्षियों का संसार

नैनीताल:सरोवर नगरी की नैनी झील, ठंडा मौसम और सुंदर वादियां तो पयर्टकों को अपनी तरफ खींचती ही हैं, लेकिन अब पक्षी प्रेमी भी नैनीताल की ओर रुख करने लगे हैं. दरअसल, नैनीताल के किलबरी, पंगोट, विनायक, सातताल, नौकुचियाताल और चाफी क्षेत्र में देशभर की सबसे अधिक पक्षियों की प्रजातियां पाई जाती हैं. इन पक्षियों के दीदार के लिये देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी पर्यटक नैनीताल आने लगे हैं.

रंग-बिरंगे पक्षियों का दीदार करने सरोवर नगरी पहुंच रहे विदेशी पर्यटक

विभिन्न प्रजातियों की पक्षियों को देखने अमेरिका, इंग्लैंड, ब्रिटेन, कनाडा, जर्मनी समेत 11 देशों के पर्यटक नैनीताल पहुंचे हैं. पर्यटकों का कहना है की उन्होंने सुंदर-सुंदर पक्षियों के साथ ही गुलदार, बाघ, हिरन समेत कई अन्य पशु-पक्षियों का दीदार किया. नैनीताल पहुंचे इन विदेशी पर्यटकों ने बताया कि नैनीताल के साथ-साथ पंगोट, सातताल, नौकुचियाताल और चाफी गांव भी पहुंचे जो सरोवर नगरी से करीब 10 से 20 किलोमीटर दूर हैं. विदेशी हिमालयन क्षेत्र की रंग-बिरंगे पक्षियों को कैमरे में भी कैद कर रहे हैं.

foreign tourists reaching nainital for bird watching
रंग-बिरंगे पक्षियों को कैमरे में कैद करते विदेशी पर्यटक

बता दें कि नैनीताल और उसके आस-पास के क्षेत्रों में करीब 700 से 790 पक्षियों की प्रजातियां पाई जाती हैं. इसमे रेड हेडेड कल्चर, ग्रेट स्पॉटेड ईगल, ईस्टर्न इम्पिरल ईगल, ग्रे क्राउन प्री रीनिया बर्ड, ब्लैक क्रिस्टेड टीट, ग्रीन क्राउन वाल्चर, विस्लर वारब्लर बर्ड, ब्लैक लोर्ड टीट, एशियन पैराडाइज फ्लाई कैचर, हिमालयन वुड पीकर बर्ड, रीसेट स्पैरो जैसे पक्षी हैं. बताया जाता है कि ये पक्षी आम तौर पर नैनीताल के अलावा कही दूसरी जगहों मे देखने को नहीं मिलते हैं.

foreign tourists reaching nainital for bird watching
पक्षियों का संसार
Intro:स्लग-विदेशी पर्यटक बर्ड वचिग

रिपोर्ट-गौरव जोशी

स्थान-नैनीताल

एंकर-सरोवर नगरी नैनीताल की पहचान नैनी झील,ठंडा मौसम,ओर सुन्दर वादिया वादिया हुआ करती है,जो पर्यटको को अपनी तरफ खिच लाती है,,नैनीताल की सुन्दर वादियो के साथ साथ अब पक्षी प्रेमी भी नैनीताल की तरफ अपना रुख करने लगे है,,,क्यों की नैनीताल के किलबरि,पँगोट,विनायक,सात ताल,नौकुचिया ताल,और चाफी छेत्रमे देश भर की सबसे अधिक पक्षियो की प्रजातिया पई जाती है,जिनको देखने के लिये देश ही नही बल्कि विदेशो से भी पर्यटक नैनीताल का रुख करने लगे है।



Body:वी ओ-इन दिनो इन्ही पक्षियो को देखने के लिये अमेरिका,इंग्लेंड,ब्रिटेन,कनाडा, जर्मनी समेत 11देशो के पर्यटक इन पक्षियो का दिदार करने नैनीताल पहुचे है,जो इन पक्षियो के साथ साथ दुसरे जंगली जानवरो का भी दिदार कर रहे है,साथ ही ये विदेशी पर्यटक नैनीताल के मौसम ओर यहा की वादियो का भी जम कर लुत्फ उठा रहे है,,,
पर्यटको का कहना है की उन्होने पक्षियो के साथ साथ गुलदार,बाघ,हिरन,समेत कई दुसरे पशु पक्षी देखे,,जिनको देख कर काफी अच्छा लगा,,,

बाईट-बेल रौंग,US पर्यटक


Conclusion:नैनीताल पहुचे ये पर्यटक नैनीताल के साथ साथ पँगोट,सातताल,नौकुचियाताल,ओर चाफी गावँ मे भी पक्षियो का दिदार कर रहे है,,,हिमालयन छेत्र के पक्षियो के दिदार के साथ साथ अपने कैमरो मे भी इन रंग बिरंगी चिडियओ को केद कर रहे है,,,
नैनीताल समेत उसके आस पास करीब 700से लेकर 790तक पक्षियों की प्रजाति पाई जाती है,,जिसमे रेड हेडड वल्चर,ग्रेड स्पोटट ईगल,ईसट्रंंन इम्पिरल ईगल,ग्रे क्राउन प्रि रिनिया,ब्लैक क्रिस्टेड टीट, ग्रीन क्राउन वाल्चर,, विस्तलर वाब्लर,ब्लैक लोर्ड टीट,एशियन पेरडाईज फ़्लाई केचर,हिमालयन वूडपीकर,रसेट स्प्रेरो आदी पक्षी है,,जो आम तौर मे नैनीताल के अलावा कही दुसरी जगहों मे देखने को बहुत कम मिलते है।

बाईट-एली ,ब्रिटेन पर्यटक
बाईट-शिव सिंह चौहान,पर्यटक गाईड
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.