हल्द्वानी: रक्षाबंधन त्योहार को लेकर खाद्य विभाग की टीम ने कई मॉल और खाद्य पदार्थों की दुकान पर ताबड़तोड़ छापेमारी की. इस दौरान खाद्य पदार्थों की नमूना लेकर राज्य लैब को जांच के लिए भेजा है. वहीं, नमूने फेल होने पर इन संस्थाओं और दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र बिष्ट के नेतृत्व में टीम ने नैनीताल, रामनगर और हल्द्वानी शहर के अलग-अलग मॉल और मिठाई की दुकानों पर छापेमारी की. टीम ने मिठाई के साथ- साथ मसाले, मावे, खोवा और पनीर के सैंपल लिये गए.
पढ़ें:'द वॉइस इंडिया' विनर पवनदीप राजन ने अपने गांव में खोला स्टूडियो, स्थानीय कलाकारों को मिलेगा रोजगार
वहीं, खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश टम्टा ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर मिलावट खोर सक्रिय हो जाते हैं. इसे देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग ने अभियान चलाया है. जिसके तहत हल्द्वानी के कई मॉल दुकानों पर खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए हैं. इनको जांच के लिए राज्य लैब को भेजा जा रहा है. नमूने फेल होने पर इन संस्थाओं और दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.