हल्द्वानी: लालकुआं शहर में त्योहारी सीजन को देखते हुए खाद्य विभाग और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने परचून, मॉल एवं मिठाई की दुकानों पर छापेमारी की. इस दौरान परचून की दुकान एवं मॉल में रखे सामानों की एक्सपायरी डेट व अन्य अनियमितताओं की जांच की गई. इसके अलावा मिठाई की दुकानों में खोए से बनी मिठाइयों के सैंपल भरे गए.
उप जिलाधिकारी ऋचा सिंह और फूड इंस्पेक्टर केसी टम्टा ने बताया कि त्योहारी सीजन के चलते गुणवत्ता से खिलवाड़ करने वालों पर कार्रवाई के लिये मिठाई की दुकानों से सैंपल लिए जा रहे हैं. गड़बड़ी पाए जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इसके अलावा परचून एवं मॉल में बेचे जाने वाले सामानों की एक्सपायरी डेट व अन्य अनियमितताएं जांची गई हैं. जो भी दुकानदार स्वास्थ्य से खिलवाड़ करके उपभोक्ताओं को गलत वस्तु बेचेगा, उनके खिलाफ खाद्य अधिनियम के तहत आवश्यक कड़ी कार्रवाई की जाएगी.