हल्द्वानी: राज्य में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. वहीं कुल संक्रमित मरीजों की मौतों में भी इजाफा हो रहा है. सुशीला तिवारी अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में पिछले 24 घंटों के भीतर पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. जो अन्य बीमारियों से भी ग्रसित बताए जा रहे हैं. लगातार हो रही संक्रमित मरीजों की मौत से अस्पताल प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है.
एसटीएच के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि अस्पताल में लगातार मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. वर्तमान समय में अस्पताल में 192 संक्रमित मरीज भर्ती हैं. जिसमें 50 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है. जबकि कई मरीजों को वेंटिलेटर पर रखा गया है. पिछले 24 घंटे के भीतर पांच संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि 24 घंटे के भीतर अस्पताल में उपचार के दौरान मरने वालों में बागेश्वर निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग, हल्द्वानी निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग, हल्द्वानी 45 वर्षीय और 40 वर्षीय 2 महिलाओं की मौत हुई है. इसके अलावा रुद्रपुर निवासी एक 70 वर्षीय महिला की भी उपचार के दौरान मौत हुई है. यह सभी मरीज कोरोना संक्रमण के साथ-साथ अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे.
पढ़ें:नाइट कर्फ्यू का समय बढ़ा, प्रदेश भर में रविवार को वीकेंड लॉकडाउन
वहीं, पुलिस क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी प्रमोद शाह भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ऐसे में पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा हुआ है. उनके संपर्क में आए पुलिसकर्मी और अधिकारी अब अपना कोविड टेस्ट करा रहे हैं.