हल्द्वानी: हल्द्वानी फायर सर्विस में तैनात अग्निशमन कर्मी की सड़क हादसे में मौत हो गई है. जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा कि हल्द्वानी फायर सर्विस में तैनात नितिन सिंह राणा देर रात कार से अपने दो रिश्तेदारों को घर छोड़ने जा रहे थे. इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई. घटना में दमकल कर्मी नितिन सिंह राणा की मौत हो गई है. जबकि कार सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
पढ़ें: राजस्थानी तीर्थयात्रियों की बस सुरक्षा दीवार से टकराई, केदारनाथ से लौटते समय हुआ हादसा
घायलों का इलाज हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है. वहीं जवान की मौत के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर है. नितिन सिंह राणा मूल रूप से नानकमत्ता के रहने वाले थे और हल्द्वानी फायर सर्विस में तैनात थे.