हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत गौला नदी में वाले मजदूरों की झोपड़ी में आग लग गई. देखते ही देखते तीन झोपड़िया जलकर पूरी तरह से खाक हो गई, जिसमें मजदूरों का रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया.
पढ़ें- हल्द्वानी में कपड़े के शोरूम में लगी आग, लाखों पर सामान जलकर राख
बताया जा रहा है कि मजदूर काम से बाहर गए थे. इस दौरान अज्ञात कारणों के चलते उनके झोपड़ियों में आग लग गई. आग के चलते मजदूरों के घरेलू सामान के अलावा नकदी भी जलकर खाक हो गई.
मामले को लेकर फिलहाल पुलिस और राजस्व विभाग पूरे मामले की जांच कर रही है और मजदूरों को उचित मुआवजा देने की बात कह रही है.