हल्द्वानी: रामपुर रोड से जा रहे सीमेंट से भरे एक ट्रक में आग लग गई. हाई-वे पर ट्रक को जलता देख आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने बमुश्किल आग पर काबू पाया. वहीं हादसे में ट्रक चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई.
हल्द्वानी के ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी के पास रामपुर रोड पर हुई इस घटना का कारण प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. चालक ने बताया कि ट्रक पर आग लगने की भनक लगते ही उसने वाहन को हाई-वे किनारे खड़ा कर दिया. साथ ही कूद कर जान बचाई.
पढ़ें- पूरी हुई पीएम मोदी की मुराद, शपथ ग्रहण के बाद फिर आ सकते हैं केदारनाथ
हादसे में ट्रक जलकर पूरी तरह राख हो गया है. साथ ही ट्रक में रखा सारा सीमेंट भी जल गया. बताया जा रहा है कि ट्रक में लाखों का माल रखा हुआ था.