हल्द्वानी: तहसील परिसर में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी ने आग पर बमुश्किल से काबू पाया. आग तहसील परिसर में बने वकील के चेंबर में लगी. फिलहाल आग से वकील के दस्तावेज, स्टांप पेपर के साथ ही अन्य सामान का करीब चार लाख के नुकसान का आकलन किया जा रहा है.
आग लगने की घटना बीते रात करीब 10:30 बजे के आसपास की है. गनीमत रही कि आग तहसील के अंदर तक नहीं पहुंची, नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता था. क्योंकि हल्द्वानी की सबसे पुरानी ब्रिटिश कालीन तहसील अभी भी लकड़ियों की बनी हुई है. तहसीलदार संजय कुमार ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. बताया जा रहा है कि तहसील के मुख्य कार्यालय के समीप वकील अमित चौधरी का चेंबर में अचानक आग लग गई, जिससे चेंबर जलकर पूरी तरह जलकर राख हो गया. घटना में महत्वपूर्ण कागजात और स्टांप पेपर आग की भेंट चढ़ गए. तहसीलदार संजय कुमार ने बताया कि सूचना पर तत्काल फायर ब्रिगेड को जानकारी दी गई. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
पढ़ें-Pauri Fire: शॉर्ट सर्किट के चलते तीन दुकानों में लगी आग, फीकी हुई दुकानदारों की होली
उन्होंने बताया कि तहसील परिसर में कार्यरत वकील अमित चौधरी का चेंबर में आग लगने से सभी दस्तावेज राख हो गए हैं. आग से तहसील को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.तहसील प्रशासन द्वारा आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. वकील अमित चौधरी ने कहा उनके कार्यालय में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख हो गए हैं. वहीं प्रथम दृष्टया में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. लेकिन अग्निशमन के अधिकारियों के मुताबिक तहसील परिसर में पेड़ के पत्ते काफी पड़े हुए थे, संभवत पेड़ के पत्तों में आग लगी होगी. जिसके चलते आग चेंबर तक पहुंची होगी.