हल्द्वानी: सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल हल्द्वानी (Soban Singh Jeena Base Hospital Haldwani) में तैनात महिला डॉक्टर के कमरे में अचानक आग लग गई. आग लगने से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. महिला डॉक्टर के कमरे से आग और धुएं की लपटें देख कर्मचारियों ने आनन-फानन में अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची और बमुश्किल आग पर काबू पाया.
गनीमत रही कि आग बेस अस्पताल की ओर नहीं फैली, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. बताया जा रहा है कि अल सुबह ही अस्पताल परिसर में महिला डॉक्टर के कमरे में अचानक आग (Fire Broke Out in Lady Doctor Room) लग गई. इस दौरान महिला डॉक्टर कमरे में मौजूद नहीं थी. आग लगने की सूचना अस्पताल कर्मियों ने अग्निशमन विभाग को दी. अग्निशमन की टीम ने आग को बमुश्किल बुझाया.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बम धमाके की धमकी देने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने गुजरात से दबोचा
वहीं, अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन अनुमान जताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते डॉक्टर के कमरे में आग लगी है. उधर, अग्निशमन की गाड़ी आने से पहले ही महिला डॉक्टर के कमरे में रखा सारा समाज जलकर खाक हो गया. बताया जा रहा है कि महिला डॉक्टर के कमरे में बिस्तर, गद्दे, एलईडी टीवी, कूलर, फ्रिज, कंप्यूटर समेत घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. फिलहाल, नुकसान का भी आकलन किया जा रहा है.