हल्द्वानी: प्रदेश सरकार द्वारा इस साल धान खरीद के लिए पूरे प्रदेश से 9 लाख मीट्रिक टन खरीद (haldwani paddy purchase) का लक्ष्य रखा गया था, जिसके सापेक्ष में अभी तक 8 लाख 42 हजार मीट्रिक टन धान की खरीद हो गई है. अभी भी किसानों के पास काफी धान पड़ा हुआ है. ऐसे में किसानों और आढ़तियों ने सरकार से धान खरीद की लक्ष्य बढ़ाने का मांग की है.
रीजनल फूड कंट्रोलर अधिकारी (Regional Food Controller Officer) बीएस चलाल ने बताया कि धान खरीद का लक्ष्य लगभग पूरा हो रहा है. अभी तक 93% धान की खरीद हो चुकी है. उधम सिंह नगर में अभी भी कुछ जगहों पर धान खरीद होनी बाकी है. जिसके लिए किसानों और कच्चा आढ़तियों ने धान खरीद लक्ष्य बढ़ाने की मांग की है. उनकी मांगों को शासन को भेजा गया है. शासन से अनुमति मिलने के बाद ही धान खरीद का लक्ष्य बढ़ाए जाएगा.
पढ़ें-अलकनंदा-मंदाकिनी नदियों के किनारे स्थित घाटों की स्थिति दयनीय, कब होगा कायाकल्प
अभी तक पूरे प्रदेश के किसानों से 1716 करोड़ की धान खरीद की जा चुकी है. इसके सापेक्ष में 1401 करोड़ रुपए का किसानों को भुगतान कर दिया गया है. 315 करोड़ रुपए भुगतान की कार्रवाई चल रही है. उन्होंने बताया कि 31 जनवरी तक धान खरीद की तिथि है. उम्मीद जताई जा रही है कि दिसंबर माह में ही धान खरीद का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा. 1 अक्टूबर से धान की खरीद शुरू की गई थी जो 31 जनवरी तक चलेगी.