ETV Bharat / state

मशहूर लोक गायक पप्पू कार्की की चौथी पुण्यतिथि आज, सड़क हादसे में हुई थी मौत - famous folk singer pappu karki latest news

मशहूर लोक गायक पप्पू कार्की की आज चौथी पुण्यतिथि है. उनकी सड़क हादसे में मौत हो गई थी.

famous-folk-singer-pappu-karkis-fourth-death-anniversary-today
मशहूर लोक गायक पप्पू कार्की की चौथी पुण्यतिथि आज
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 7:45 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड के मशहूर लोक गायक पप्पू कार्की की आज चौथी पुण्यतिथि है. पुण्यतिथि के मौके पर उनके चाहने वालों ने आज उन्हें याद किया. आज भी पप्पू कार्की के मशहूर कुमाऊंनी और गढ़वाली संगीत लोगों के कानों में गूंजते हैं. पप्पू कार्की हम सभी के बीच नहीं हैं लेकिन आज भी उत्तराखंड के लोगों के दिलों में राज करते हैं. उनके द्वारा गाये गए लोकगीत आज भी पहाड़ के गीतों की शान हैं.

डीडीहाट की जमुना छोरी, दिल लेगे तू चोरी-चोरी’ जैसे गीतों से उत्तराखंडी के लोगों के दिलों पर राज करने वाले पप्पू कार्की 9 जून 2018 को हम सबके बीच से चले गए थे. युवा कुमाऊंनी लोकगायक प्रवेंद्र सिंह उर्फ पप्पू कार्की की एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी. वे काठगोदाम से 32 किमी दूर हैड़ाखान मार्ग पर पास 9 जून 2018 शनिवार को सुबह महोत्सव कार्यक्रम कर लौट रहे थे, तभी उनकी कार 500 फीट नीचे जा गिरी. जहां पप्पू कार्की और उनके दो साथियों के मौके पर ही मौत हो गई थी.

पढ़ें- पढ़ें- कुख्यात अपराधी धर्मेंद्र किरठल देहरादून से गिरफ्तार, हत्या के हैं 15 से ज्यादा मुकदमे

मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के शैलावन (पांखू) के रहने वाले प्रवेंद्र सिंह कार्की उर्फ पप्पू कार्की कालोनी बिठौरिया में परिवार के साथ रहते थे. हल्द्वानी से करीब 102 किलोमीटर दूर गौनियारौ गांव में 9 जून को युवा महोत्सव-2018 में शामिल होने गए थे. सुबह चार बजे एक सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई थी. पप्पू कार्की अपने पीछे पत्नी और पुत्र को छोड़कर गये.

पढ़ें- 45 दिन बाद खुली मधुशाला तो उमड़ पड़ी शौकीनों की भीड़

उनका बेटा दक्ष कार्की अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाने का काम कर रहा है. आज भी पप्पू कार्की द्वारा गाए गए गीतों को अपनी धुनों और सुरों से सजा रहा है.

हल्द्वानी: उत्तराखंड के मशहूर लोक गायक पप्पू कार्की की आज चौथी पुण्यतिथि है. पुण्यतिथि के मौके पर उनके चाहने वालों ने आज उन्हें याद किया. आज भी पप्पू कार्की के मशहूर कुमाऊंनी और गढ़वाली संगीत लोगों के कानों में गूंजते हैं. पप्पू कार्की हम सभी के बीच नहीं हैं लेकिन आज भी उत्तराखंड के लोगों के दिलों में राज करते हैं. उनके द्वारा गाये गए लोकगीत आज भी पहाड़ के गीतों की शान हैं.

डीडीहाट की जमुना छोरी, दिल लेगे तू चोरी-चोरी’ जैसे गीतों से उत्तराखंडी के लोगों के दिलों पर राज करने वाले पप्पू कार्की 9 जून 2018 को हम सबके बीच से चले गए थे. युवा कुमाऊंनी लोकगायक प्रवेंद्र सिंह उर्फ पप्पू कार्की की एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी. वे काठगोदाम से 32 किमी दूर हैड़ाखान मार्ग पर पास 9 जून 2018 शनिवार को सुबह महोत्सव कार्यक्रम कर लौट रहे थे, तभी उनकी कार 500 फीट नीचे जा गिरी. जहां पप्पू कार्की और उनके दो साथियों के मौके पर ही मौत हो गई थी.

पढ़ें- पढ़ें- कुख्यात अपराधी धर्मेंद्र किरठल देहरादून से गिरफ्तार, हत्या के हैं 15 से ज्यादा मुकदमे

मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के शैलावन (पांखू) के रहने वाले प्रवेंद्र सिंह कार्की उर्फ पप्पू कार्की कालोनी बिठौरिया में परिवार के साथ रहते थे. हल्द्वानी से करीब 102 किलोमीटर दूर गौनियारौ गांव में 9 जून को युवा महोत्सव-2018 में शामिल होने गए थे. सुबह चार बजे एक सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई थी. पप्पू कार्की अपने पीछे पत्नी और पुत्र को छोड़कर गये.

पढ़ें- 45 दिन बाद खुली मधुशाला तो उमड़ पड़ी शौकीनों की भीड़

उनका बेटा दक्ष कार्की अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाने का काम कर रहा है. आज भी पप्पू कार्की द्वारा गाए गए गीतों को अपनी धुनों और सुरों से सजा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.