रामनगर: कोरोना वायरस के कहर के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. लॉकडाउन की सबसे ज्यादा मार गरीबों पर पड़ी है. ऐसे में समाज का हर वर्ग जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहा है. क्षेत्र के सांसद व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि इंदर रावत पिछले 29 दिन से अपने पूरे परिवार के साथ लगातार खाद्य साम्रगी का वितरण कर रहे हैं.
सांसद प्रतिनिधि के पिताजी, जो बीमारी के चलते चल-फिर नहीं पाते, उनका जज्बा भी देखने लायक है. वे भी इस कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि इंदर सिंह रावत का कहना है कि उनका एकमात्र मकसद जरूरतमंदों को खाना पहुंचाना है. यह सेवा लगातार जारी रहेगी.
यह भी पढ़ें- देहरादून: बेसहारों के बने अन्नदाता, इस चौकी की चर्चा है हर तरफ...
उन्होंने अपने सहयोगियों का भी आभार जताया. उन्होंने कहा कि यह उनकी तरफ से जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाने के लिए एक छोटी सी पहल है.