रामनगर: नैनीताल जिले की रामनगर कोतवाली का सोमवार 10 अप्रैल को पूर्व सैनिकों और कांग्रेस के पूर्व विधायक ने घेराव किया. मामला 15 साल के बच्चे के लापता होने से जुड़ा है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि मोहल्ला भरतपुरी निवासी परवीन मेवाड़ी का 15 साल का बेटा मयंक जो कक्षा 9 का छात्र है, बीते आठ अप्रैल से लापता है. पुलिस ने उसकी गुमशुदगी भी दर्ज कर ली गई थी, लेकिन दो दिनों से पुलिस को बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा है.
दरअसल, मंयक के पिता परवीन मेवाड़ी रामनगर में ही आर्मी कैंटीन में नौकरी करते हैं और सेना से रिटायर्ड है. उन्होंने बताया कि बीती 8 अप्रैल को उनका 15 साल का बेटा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था. परिजनों ने पहले तो अपने बेटे की कई जगह तलाश की, लेकिन जब वो नहीं मिला तो उन्होंने रामनगर कोतवाली पहुंचकर बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई. हालांकि जब दो दिन के बाद भी बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा तो परिजनों का गुस्सा फुट पड़ा और कांग्रेस के पूर्व विधायक रणजीत सिंह के साथ बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक रामनगर कोतवाली पहुंचे और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए.
पढ़ें- देहरादून: STF ने धोखाधड़ी के मामले में वांछित 25 हजार के इनामी को रामनगर से पकड़ा
वहीं, इस मामले में रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी का कहना है कि रामनगर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद भी लापता छात्र की कोई भी लोकेशन नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस की टीमों को बढ़ाने के साथ ही एक्सपर्टो को बुला लिया गया है. उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही बच्चे को ढूंढ लिया जाएगा. पुलिस से मिले आश्वासन के बाद परिजनों शांत हुए. हालांकि पुलिस के खिलाफ उनका गुस्सा बरकरार है.