हल्द्वानी: नैनीताल जिले के लड़के को फेसबुक पर विदेशी युवक से दोस्ती करना भारी पड़ गया है, उसे इसी दोस्ती की बड़ी भारी रकम चुकानी पड़ी है. फेसबुक दोस्त ने लड़के से 87 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी (cyber crime case in haldwani) कर ली. मामला हल्द्वानी के वनभूलपुरा थाना क्षेत्र का है. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पीड़िता का नाम तस्लीम खान है, जो वनभूलपुरा थाना क्षेत्र के गौजजाजाली उत्तर का रहने वाला है. तस्लीम खान ने पुलिस को बताया था कि पिछले साल अक्टूबर में उसकी फेसबुक आईडी पर एक विदेशी युवक की फ्रेंड रिक्वेस्ट आया थी. तस्लीम ने उसे एक्सेप्ट कर लिया. इसके बाद दोनों के बीच फेसबुक पर चैटिंग होने लगी.
पढ़ें- सोशल मीडिया पर दोस्ती गांठकर युवती से किया दुष्कर्म, दरिंदे को पुलिस ने किया गिरफ्तार
तस्लीम के विदेशी दोस्त ने उससे कहा कि अब वो अच्छे दोस्त हैं, इसलिए वो उसे गिफ्ट में कुछ ज्वैलरी, आईफोन और 50 हजार डॉलर भेज रहा है. इसके बाद 9 अक्टूबर को तस्लीम को एक व्यक्ति की फोन आता है, वो व्यक्ति तस्लीम को कहता है कि उसका कोई गिफ्ट दिल्ली एयरपोर्ट पर आया है. इस गिफ्ट को लेने के लिए उसे कस्टम चार्ज के रूप में ₹87 हजार रुपए देने होंगे, इसके लिए उसने तस्लीम का एक खाता नंबर भी दिया. तस्लीम ने उसे खाते में 87 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए, लेकिन कई दिनों के इंतजार के बाद भी गिफ्ट नहीं आया तो तस्लीम ने उस नंबर पर कॉल किया, लेकिन नंबर बंद आ रहा था.
इसके बाद तस्लीम का अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ. आखिर में तस्लीम ने हल्द्वानी के वनभूलपुरा थाने में मामला दर्ज कराया. वनभूलपुरा थाना प्रभारी मोहम्मद आसिफ का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पूरे मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.