हल्द्वानीः आबकारी विभाग की टीम ने मोटाहल्दु में एक घर में बनाई जा रही नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. आबकारी विभाग की टीम ने देर रात अवैध नकली शराब की फैक्ट्री में छापामारी कर भारी मात्रा में देसी और अंग्रेजी शराब बरामद की.
साथ ही चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.आबकारी इंस्पेक्टर हरीश जोशी का कहना है कि मुखबिर की सूचना पर देर रात छापामारी की गई. रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने एक मकान में अवैध रूप से नकली शराब बनाई जा रही थी. छापामारी के दौरान 8 पेटी गुलाब ब्रांड अंग्रेजी नकली शराब बरामद की गई है, जबकि 40 लीटर लिकर भी बरामद किया गया है.
यह भी पढ़ेंः लैंगिक अपराधों से बचपन को बचाने के लिए बनाया गया पॉक्सो एक्ट, जानें इसके बारे में
इसके अलावा 5 हजार अलग-अलग ब्रांड के शराब के लेबल, ढक्कन और बोतलें भी बरामद की गईं है. साथ ही शराब बनाने के उपकरण भी जप्त किए गए. आबकारी इंस्पेक्टर ने बताया कि मोटाहल्दू क्षेत्र में लंबे समय से नकली शराब बिकने की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद आबकारी विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर छापामारी की और नकली शराब बनाते हुए 4 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया. एक आरोपी स्थानीय निवासी है जबकि तीन आरोपी बाहर के रहने वाले हैं और पिछले कई महीनों से नकली शराब का कारोबार कर रहे थे.