ETV Bharat / state

5 महीने से नहीं मिली सैलरी, पोस्टमॉर्टम करने से किया इनकार, रामनगर अस्पताल में हंगामा - Employees at Ramnagar Hospital

रामनगर के अस्पताल में एक बार फिर से हंगामा (Ruckus in Ramnagar Hospital) हुआ. यहां ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने पोस्टमार्टम करने से इनकार (Employees refused to do post mortem) कर दिया. कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें पिछले पांच महीने से वेतन (Employees did not get salary for five months) नहीं मिला है.

Etv Bharat
कर्मचारियों ने पोस्टमार्टम करने से किया इंकार
author img

By

Published : Oct 16, 2022, 3:30 PM IST

रामनगर: शनिवार को मालधन के कुछ लोग एक शव का पोस्टमॉर्टम कराने के लिए पुलिस के साथ राजकीय संयुक्त चिकित्सालय (Government Joint Hospital of Ramnagar) पहुंचे. देर शाम तक पोस्टमॉर्टम (Employees refused to do post mortem) ना होने के कारण ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ गया. उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि पोस्टमॉर्टम ड्यूटी में तैनात सफाई कर्मियों को पिछले 5 महीने से वेतन नहीं मिला है. जिसके कारण उन्होंने पोस्टमॉर्टम करने से इनकार कर दिया.

मामले में भाजपा के पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश दफोटी ने चिकित्सालय की व्यवस्था पर रोष जताया. उन्होंने कहा जब हमारे साथ ऐसा हो रहा है तो आम जनता के साथ क्या होता होगा. उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा वह इस मामले में वे शीघ्र ही मुख्यमंत्री से बात करेंगे.

कर्मचारियों ने पोस्टमार्टम करने से किया इनकार.

पढ़ें-केदारनाथ में हेली सेवाओं की मनमानी से यात्री परेशान, विधायक शैलारानी रावत ने लगाए गंभीर आरोप

बता दें कुमाऊं एवं गढ़वाल के प्रवेश द्वार पर स्थित रामनगर में स्वर्गीय राम दत्त जोशी राजकीय संयुक्त चिकित्सालय को प्रदेश सरकार ने कुछ वर्ष पहले यहां आने वाले मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने को लेकर पीपीपी मोड पर दिया था, लेकिन जब से यह अस्पताल पीपीपी मोड पर गया है तब से स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर चर्चाओं में है.

अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधारने को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन भी हो चुके हैं, लेकिन आज तक जनता को मिलने वाली सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. लोगों का आरोप है कि यहां आने वाले मरीजों को रेफर करने के साथ ही चिकित्सकों व स्टाफ द्वारा अभद्रता की जाती है.

रामनगर: शनिवार को मालधन के कुछ लोग एक शव का पोस्टमॉर्टम कराने के लिए पुलिस के साथ राजकीय संयुक्त चिकित्सालय (Government Joint Hospital of Ramnagar) पहुंचे. देर शाम तक पोस्टमॉर्टम (Employees refused to do post mortem) ना होने के कारण ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ गया. उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि पोस्टमॉर्टम ड्यूटी में तैनात सफाई कर्मियों को पिछले 5 महीने से वेतन नहीं मिला है. जिसके कारण उन्होंने पोस्टमॉर्टम करने से इनकार कर दिया.

मामले में भाजपा के पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश दफोटी ने चिकित्सालय की व्यवस्था पर रोष जताया. उन्होंने कहा जब हमारे साथ ऐसा हो रहा है तो आम जनता के साथ क्या होता होगा. उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा वह इस मामले में वे शीघ्र ही मुख्यमंत्री से बात करेंगे.

कर्मचारियों ने पोस्टमार्टम करने से किया इनकार.

पढ़ें-केदारनाथ में हेली सेवाओं की मनमानी से यात्री परेशान, विधायक शैलारानी रावत ने लगाए गंभीर आरोप

बता दें कुमाऊं एवं गढ़वाल के प्रवेश द्वार पर स्थित रामनगर में स्वर्गीय राम दत्त जोशी राजकीय संयुक्त चिकित्सालय को प्रदेश सरकार ने कुछ वर्ष पहले यहां आने वाले मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने को लेकर पीपीपी मोड पर दिया था, लेकिन जब से यह अस्पताल पीपीपी मोड पर गया है तब से स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर चर्चाओं में है.

अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधारने को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन भी हो चुके हैं, लेकिन आज तक जनता को मिलने वाली सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. लोगों का आरोप है कि यहां आने वाले मरीजों को रेफर करने के साथ ही चिकित्सकों व स्टाफ द्वारा अभद्रता की जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.