रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पार्क में कुछ दिनों पहले हाथियों की गणना की गई थी. पार्क प्रशासन ने बताया कि बाघों की संख्या में बढ़ोत्तरी होने के साथ ही हाथियों के कुनबे में भी वृद्धि हुई है. इसको लेकर कॉर्बेट पार्क प्रशासन काफी खुश है.
दरअसल, पूरे प्रदेश में 6 से 8 जून के बीच हाथियों की गणना की गई थी. पार्क प्रशासन की ओर से बताया गया कि इससे पहले हाथियों की उनके गोबर के आधार पर होती थी, लेकिन इस बार हाथियों की गणना प्रत्यक्ष विधि के द्वारा की गई. वहीं, अब चीफ वाइल्ड लाइफ को हर विभाग, अपने-अपने आंकड़े जुटाकर भेज रहा है. वहीं, वाइल्ड लाइफ की ओर से जल्द ही हाथियों की संख्या जारी की जाएगी.
ये भी पढ़ें: बिहार और उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान और बिजली गिरने से 108 लोगों की मौत
वहीं, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया, कि साल 2015 में, जब हाथियों की गणना की गई थी. तब हाथियों की संख्या 1,035 थी. इस बार की गणना में पता चला है, कि हाथियों के कुनबे में वृद्धि हुई है. राहुल कुमार ने बताया कि इस गणना का डेटा वाइल्ड लाइफ ऑफिस को भेज दिया गया है. जहां से जल्द ही हाथियों की संख्या जारी कर दी जाएगी.