हल्द्वानी: तराई पूर्वी वन प्रभाग के बच्ची धर्मा गांव में विद्युत विभाग की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से टस्कर हाथी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हाथियों का झुंड देर रात गांव में आया था.
इस बीच एक टस्कर हाथी खेतों में झूल रहे विद्युत तार की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे वनाधिकारी ने हाथी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. बता दें कि, हाथियों के लगातार गांव में पहुंचने और विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत विभाग की लापरवाही और विद्युत विभाग को कई बार अवगत कराने के बाद भी विद्युत विभाग ने खेतों में झूल रहे हाईटेंशन विद्युत तारों को ठीक नहीं किया. जिसके कारण एक हाथी की मौत हो गई.
पढ़ें- रुड़की में महिला अधिवक्ता को मारी गई गोली, आरोपी की तलाश में पुलिस
वहीं, पूरे मामले में जांच के दौरान विद्युत विभाग की लापरवाही सामने आई है. ऐसे में वन विभाग विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता और जेई के खिलाफ मुकदमा दर्ज की तैयारी कर रहा है.
प्रभागीय वन अधिकारी संदीप कुमार का कहना है कि हाथी के मौत के मामले में प्रथम दृष्टया विद्युत विभाग की लापरवाही सामने आई है. जांच में विद्युत विभाग की तार जंगल से सटे क्षेत्रों में लटका हुआ पाया गया है और विद्युत विभाग के अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी तार को उनके द्वारा ठीक नहीं किया गया. जिसके चलते हाथी की करंट लगने से मौत हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी करंट से मौत की पुष्टि हुई है. ऐसे में अब विभाग द्वारा विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता और क्षेत्र के विद्युत विभाग के जेई के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराते हुए कार्रवाई की जाएगी.