नैनीताल: कई सालों की मशक्कत के बाद अब सरोवर नगरी नैनीताल के माल रोड पर ई-रिक्शा दौड़ने की सभी कवायद और औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं. उम्मीद है कि दिसंबर माह के अंत तक नैनीताल के माल रोड पर ई-रिक्शा दौड़ते हुए नजर आएंगे. बता दें कि नैनीताल में स्थानीय लोग लंबे समय से ई-रिक्शा संचालित करने की मांग कर रहे थे. लेकिन रिक्शा मालिक एसोसिएशन के विरोध के चलते अब तक नैनीताल में ई-रिक्शा संचालित नहीं हो पा रहे थे.
पढ़ें -टमाटर की बढ़ती डिमांड से हुआ कमाल, कुमाऊं के किसान हुए मालामाल
वहीं, अब नगर पालिका के प्रयासों के बाद जल्द ही सरोवर नगरी नैनीताल में 20 ई-रिक्शा संचालित किए जाएंगे जिससे नैनीताल के स्थानीय लोगों के साथ-साथ यहां आने वाले पर्यटकों को भी फायदा मिलेगा. आपको बताते चलें कि वर्तमान में सरोवर नगरी नैनीताल में करीब 80 रिक्शा का संचालन किया जाता है. इन मैनुअल रिक्शा को चलाने के लिए करीब 300 रिक्शा चालक हैं जो नैनीताल के माल रोड पर रिक्शों का संचालन करते हैं.
नैनीताल नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने बताया की समय के बदलाव के साथ-साथ रिक्शों के चलन में भी बदलाव देखने को मिला है. इसी को देखते हुए नैनीताल में अब ई-रिक्शा का संचालन करवाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पहले चरण में नैनीताल के माल रोड में ई-रिक्शा का संचालन किया जाएगा. इसके बाद दूसरे चरण में माल रोड से हटकर ई-रिक्शा संचालित करवाए जाएंगे.