ETV Bharat / state

Ramnagar road accident: नाना के साथ बाइक पर जा रहा था 4 साल का मासूम, डंपर से कुचलकर मौत - डंपर ने बच्चे को कुचला

रामनगर में खनन कार्य में लगे डंपर ने एक परिवार की खुशियां उजाड़ दीं. नाना के साथ बाइक पर सवार चार साल का मासूम हादसे का शिकार हो गया. डंपर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. चार साल का बच्चा बाइक के छिटककर डंपर के नीचे कुचल गया. नव नाम के चार साल के बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

Dumper hit bike in Ramnagar
रामनगर दुर्घटना
author img

By

Published : Jan 28, 2023, 11:27 AM IST

रामनगर: ग्राम पुछड़ी में डंपर ने एक बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक में बैठा चार वर्षीय मासूम छिटककर डंपर के नीचे आ गया. इससे बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. बच्चे की मौत के बाद ग्रामीणों ने घटनास्थल पर हंगामा खड़ा कर दिया. हंगामे के दौरान गुस्साई भीड़ ने पथराव करके डंपर को क्षतिग्रस्त कर दिया.

हादसे में बच्चे की मौत के बाद हंगामा: हंगामा यहीं नहीं रुका. इसके बाद ग्रामीण कोतवाली पहुच गए. रामनगर कोतवाली में भी ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी का घेराव किया गया. वहीं पुलिस द्वारा मासूम के शव का पंचनामा भरकर शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया गया है.

तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को मारी टक्कर: रामनगर के ग्राम शंकरपुर निवासी विशाल ठाकुर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार की देर रात उसके ससुर ऋषिपाल उसके चार वर्षीय बेटे नव के साथ बाइक से पुछड़ी क्षेत्र से आ रहे थे. तभी सामने से आ रहे तेज रफ़्तार डंपर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने से उनके पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई. उनके ससुर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल ससुर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें: रामनगर में 5 साल की मासूम को कार ने मारी टक्कर, बच्ची की मौत

खनन निकासी वाहनों के प्रवेश पर रोक की मांग: मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि डंपर को कब्जे में लेने के साथ ही चालक को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने अवैध खनन पर रोक लगाने के साथ ही गांव से खनन निकासी के वाहनों के आवागमन को भी रोकने की मांग की है.

रामनगर: ग्राम पुछड़ी में डंपर ने एक बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक में बैठा चार वर्षीय मासूम छिटककर डंपर के नीचे आ गया. इससे बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. बच्चे की मौत के बाद ग्रामीणों ने घटनास्थल पर हंगामा खड़ा कर दिया. हंगामे के दौरान गुस्साई भीड़ ने पथराव करके डंपर को क्षतिग्रस्त कर दिया.

हादसे में बच्चे की मौत के बाद हंगामा: हंगामा यहीं नहीं रुका. इसके बाद ग्रामीण कोतवाली पहुच गए. रामनगर कोतवाली में भी ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी का घेराव किया गया. वहीं पुलिस द्वारा मासूम के शव का पंचनामा भरकर शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया गया है.

तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को मारी टक्कर: रामनगर के ग्राम शंकरपुर निवासी विशाल ठाकुर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार की देर रात उसके ससुर ऋषिपाल उसके चार वर्षीय बेटे नव के साथ बाइक से पुछड़ी क्षेत्र से आ रहे थे. तभी सामने से आ रहे तेज रफ़्तार डंपर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने से उनके पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई. उनके ससुर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल ससुर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें: रामनगर में 5 साल की मासूम को कार ने मारी टक्कर, बच्ची की मौत

खनन निकासी वाहनों के प्रवेश पर रोक की मांग: मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि डंपर को कब्जे में लेने के साथ ही चालक को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने अवैध खनन पर रोक लगाने के साथ ही गांव से खनन निकासी के वाहनों के आवागमन को भी रोकने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.