हल्द्वानी: आज अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस है. इसे सबसे पहली बार साल 1987 में मनाया गया था. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को नशा और इससे होने वाले कुप्रभाव के प्रति जागरूक करना है. नशे के गिरफ्त में अब पहाड़ भी आ चुका है. जानिए क्या है कुमाऊं मंडल की स्थिति...
कुमाऊं मंडल के 6 जिलों में पिछले साल नशे के मामले में 198 मामले दर्ज किए गए, जो इस साल जनवरी से केवल 5 महीनों में 267 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं नशे की गिरफ्त में सबसे अधिक नैनीताल जनपद है, जबकि दूसरे नंबर पर उधम सिंह नगर है.
पढ़ें- Kumbh covid test fraud: फोटो खिंचवाने से कोई आरोपी बच नहीं सकता- मदन कौशिक
मिली जानकारी के मुताबिक कुमाऊं मंडल के 6 जिलों में इस साल 5 महीनों में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने नशे के खिलाफ 269 मामले दर्ज किए हैं, साथ ही 368 आरोपियों की गिरफ्तारी भी की है. इसके अलावा पुलिस ने करीब एक करोड़ 35 लाख रुपए का मादक पदार्थ भी बरामद किया है.
पढ़ें- पुराने ढर्रे पर चल रहा वन महकमा, मंत्री ने नए फार्मूले को तैयार करने के दिए निर्देश
पुलिस लगातार कर रही कार्रवाई- एसएसपी
नैनीताल एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी का कहना है कि नशे के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. नशे का सेवन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर पुलिस कार्रवाई कर रही है. इसके अलावा काउंसलिंग और जन जागरूकता के माध्यम से नशे से लोगों को दूर रहने और उससे होने वाले दुष्प्रभाव को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है. जिसका नतीजा है कि नशा कारोबारियों को बड़ी संख्या में गिरफ्तारी भी हुई है.