रामनगर: उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश से करीब 5 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. बारिश से नेशनल हाईवे, संपर्क मार्ग और पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. रामनगर में जल संस्थान प्लांट में कोसी नदी का पानी घुसने से प्लांट बंद पड़ गया है. ऐसे में रामनगर की जनता पेयजल के लिए तरस रही है.
रामनगर में दो दिन से पेयजल की सप्लाई बंद है. लोग पहाड़ों से आ रहे जल स्रोतों और जल संस्थान द्वारा लगाए गए टैंकरों के पानी पर निर्भर हैं. लोगों का कहना है कि बारिश की वजह से रामनगर में पेयजल की किल्लत हो गई है.
पढ़ें- सुन्दरढूंगा घाटी में ट्रैकिंग के लिए गए चार पर्यटकों की मौत, 20 पर्यटक लापता
बता दें, जल संस्थान द्वारा नगर के अलग-अलग क्षेत्रों में टैंकर द्वारा पानी पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. जल संस्थान के पंप ऑपरेटर हरि सैनी ने बताया कि कोसी नदी का पानी जल संस्थान प्लांट में आ गया है. फिल्टर प्लांट वेल में रेत जमा हो गई है. अब उसकी मरम्मत का काम किया जा रहा है. प्लांट को जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा. कल से पेयजल सुचारू रूप से नलों तक पहुंचेगा.