ETV Bharat / state

DRDO ने किसान जवान विज्ञान मेले का किया आयोजन, अजय भट्ट ने किया शुभारंभ - हल्द्वानी में किसान जवान विज्ञान मेला

Kisan Jawan Science Fair डीआरडीओ ने हल्द्वानी में किसान जवान विज्ञान मेले का आयोजन किया. मेले में किसानों को उन्नत और ऑर्गेनिक खेती के बारे में जानकारी दी गई. इसके अलावा मेले के दौरान केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने अत्याधुनिक लैब का भी उद्घाटन किया.

ajay bhatt
अजय भट्ट
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 15, 2023, 10:03 PM IST

Updated : Oct 15, 2023, 10:38 PM IST

अजय भट्ट ने किसान जवान विज्ञान मेले का शुभारंभ किया

हल्द्वानी: रक्षा जैव ऊर्जा अनुसंधान संस्थान यानी (डीआरडीओ) द्वारा नैनीताल जिले के हल्द्वानी के गोरापड़ाव स्थित अनुसंधान केंद्र में तीन दिवसीय किसान-जवान विज्ञान मेले का आयोजन किया जा रहा है. मेले के दूसरे दिन केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने मेले का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने अनुसंधान केंद्र के अत्याधुनिक लैब का भी उद्घाटन किया. किसान-जवान विज्ञान मेले में कृषि के साथ-साथ कई स्थानीय उत्पाद का भी प्रदर्शनी लगाया गया, जिसमें किसानों को उन्नत खेती के लिए जागरूक करने का काम किया जा रहा है.

मेले के दूसरे दिन का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि रक्षा जैव ऊर्जा अनुसंधान संस्थान अपने कई उपलब्धियां के लिए जाना जाता है. अनुसंधान केंद्र द्वारा किसानों को उन्नत खेती की भी जानकारी दी जा रही है. मेले में अनुसंधान केंद्र की ओर से विकसित उपकरण भी रखे गए हैं. इसके अलावा पौधे भी रखे गए हैं जिससे कि किसान इस उन्नत उपकरण और पौधों की जानकारी हासिल कर उन्नत खेती कर सके. इस दौरान रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि किसानों को उन्नत और ऑर्गेनिक खेती कैसे की जाए? इसका भी अनुसंधान केंद्र द्वारा किसानों को जानकारी दी जा रही है. साथ ही अनुसंधान केंद्र के स्टॉल्स के माध्यम से किसानों उन्नत किस्म के पौधे और बीज भी उपलब्ध कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: हरीश रावत ने भाजपा को लेकर की बड़ी टिप्पणी, सावरकर और जिन्ना का भी किया जिक्र, जानें क्या कहा

इस दौरान अजय भट्ट ने अनुसंधान केंद्र के अति आधुनिक लैब का भी उद्घाटन किया. जिसमें विभिन्न प्रकार के रिसर्च किए जाएंगे. मेले में महिला सहायता समूह के साथ-साथ कई सरकारी और निजी संस्थाओं ने अपने स्टॉल लगाएं हैं, जिसके माध्यम से किसाने और स्थानीय लोगों को स्थानीय उत्पाद के लिए जागरूक भी किया जा रहा है. इस दौरान कृषि के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले किसानों को सम्मानित भी किया गया.

अजय भट्ट ने किसान जवान विज्ञान मेले का शुभारंभ किया

हल्द्वानी: रक्षा जैव ऊर्जा अनुसंधान संस्थान यानी (डीआरडीओ) द्वारा नैनीताल जिले के हल्द्वानी के गोरापड़ाव स्थित अनुसंधान केंद्र में तीन दिवसीय किसान-जवान विज्ञान मेले का आयोजन किया जा रहा है. मेले के दूसरे दिन केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने मेले का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने अनुसंधान केंद्र के अत्याधुनिक लैब का भी उद्घाटन किया. किसान-जवान विज्ञान मेले में कृषि के साथ-साथ कई स्थानीय उत्पाद का भी प्रदर्शनी लगाया गया, जिसमें किसानों को उन्नत खेती के लिए जागरूक करने का काम किया जा रहा है.

मेले के दूसरे दिन का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि रक्षा जैव ऊर्जा अनुसंधान संस्थान अपने कई उपलब्धियां के लिए जाना जाता है. अनुसंधान केंद्र द्वारा किसानों को उन्नत खेती की भी जानकारी दी जा रही है. मेले में अनुसंधान केंद्र की ओर से विकसित उपकरण भी रखे गए हैं. इसके अलावा पौधे भी रखे गए हैं जिससे कि किसान इस उन्नत उपकरण और पौधों की जानकारी हासिल कर उन्नत खेती कर सके. इस दौरान रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि किसानों को उन्नत और ऑर्गेनिक खेती कैसे की जाए? इसका भी अनुसंधान केंद्र द्वारा किसानों को जानकारी दी जा रही है. साथ ही अनुसंधान केंद्र के स्टॉल्स के माध्यम से किसानों उन्नत किस्म के पौधे और बीज भी उपलब्ध कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: हरीश रावत ने भाजपा को लेकर की बड़ी टिप्पणी, सावरकर और जिन्ना का भी किया जिक्र, जानें क्या कहा

इस दौरान अजय भट्ट ने अनुसंधान केंद्र के अति आधुनिक लैब का भी उद्घाटन किया. जिसमें विभिन्न प्रकार के रिसर्च किए जाएंगे. मेले में महिला सहायता समूह के साथ-साथ कई सरकारी और निजी संस्थाओं ने अपने स्टॉल लगाएं हैं, जिसके माध्यम से किसाने और स्थानीय लोगों को स्थानीय उत्पाद के लिए जागरूक भी किया जा रहा है. इस दौरान कृषि के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले किसानों को सम्मानित भी किया गया.

Last Updated : Oct 15, 2023, 10:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.