नैनीताल: उत्तराखंड की विरासत अब शहर में भी देखने को मिलेगी. प्रशासन कुमाऊंनी संस्कृति (Kumauni Culture) को बढ़ावा देने का हर संभव प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में नैनीताल के बाजारों (Nainital Market) को कुमाऊंनी शैली में लगातार विकसित किया जा रहा है. वहीं कुमाऊंनी शैली पर बनाए जा रहे नैनीताल के मार्केट का जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल (DM Dhiraj Singh Garbyal) ने निरीक्षण किया.
सरोवर नगरी नैनीताल में मार्केट को कुमाऊंनी संस्कृति के साथ ही कुमाऊंनी शैली से विकसित किया जा रहा है. प्रशासन कुमाऊंनी संस्कृति (Kumauni Culture) को बढ़ावा देने का हर संभव प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में नैनीताल के बाजारों का जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने निरीक्षण किया. इस दौरान राम सेवक सभा के पदाधिकारियों द्वारा रामलीला मैदान में किए जा रहे विकास कार्यों के दौरान परंपरागत स्थल से छेड़छाड़ करने पर आपत्ति दर्ज की गई थी. जिसको देखते हुए जिला अधिकारी के द्वारा तमाम विभागीय अधिकारियों के साथ बाजार समेत राम सेवक सभा का निरीक्षण किया.
इस दौरान जिलाधिकारी ने किसी भी पारंपरिक स्थल से छेड़छाड़ ना करने का आश्वासन देते हुए बाजार का निर्माण के लिए बनाए गए डिजाइन को बदलने के निर्देश दिए हैं. निरीक्षण से पहले राम सेवक सभा के पदाधिकारियों के द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय जाकर राम सेवक सभा प्रांगण में छेड़छाड़ ना करने की मांग की थी.डीएम ने कार्यदायी संस्था मंडी परिषद हल्द्वानी द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से राम सेवक सभा स्थल मे किए जाने वाले कार्यों की विस्तृत रूप से जानकारी दी. जिसके बाद जिलाधिकारी स्थलीय निरीक्षण करते हुए समस्या का समाधान किया.