नैनीताल: सरकारी सस्ते गल्ले की कई दुकानों पर इन दिनों खराब अनाज वितरण की शिकायतें सामने आ रही हैं. शिकायत के बाद जिलाधिकारी तुरंत एक्शन में आए और जिला आपूर्ति अधिकारी को मामले की जांच करने के निर्देश दिए. इसके बाद जिला आपूर्ति अधिकारी मनोज कुमार ने राजकीय खाद्यान्न भंडार हल्द्वानी में खाद्यान्न की गुणवत्ता एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत वितरीत किए जाने वाले राशन के गुणवत्ता की जांच की.
इस दौरान जिला आपूर्ति अधिकारी ने गोदाम प्रभारी को निर्देशित किया कि किसी भी कीमत पर खराब राशन न दिया जाए. यदि राशन डीलर खराब अनाज को वापस करता है तो उसको तुरंत उसको बदला जाए.
पढ़ें: ऋषिकेश में पांच दुकानें जलकर हुई राख, विधानसभा अध्यक्ष ने मदद का दिलाया भरोसा
उन्होंने कहा कि सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता द्वारा मई 2021 हेतु प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का आवंटन लगभग पूरा हो चुका है. गोदाम के निरीक्षण के दौरान गेहूं तथा चावल की गुणवत्ता में कोई कमी नहीं पाई गई. उन्होंने कहा कि जिन दुकानों पर अनाज के गुणवत्ता में कोई कमी की शिकायत मिल रही है उनको अनाज वापस करने के निर्देश जारी किए गए हैं.