ETV Bharat / state

रामनगर के दौरे पर पहुंची DM वंदना सिंह, प्रस्तावित हेलीपोर्ट के बारे में दी जानकारी

आज जिलाधिकारी वंदना सिंह रामनगर के दौरे पर थी, इसी बीच सरकारी अस्पताल समेत कोसी बैराज और रोडवेज डिपो का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने रोडवेज डिपो में चल रहे निर्माण कार्य करने वाली संस्था को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 15, 2023, 7:47 PM IST

Updated : Jul 17, 2023, 1:46 PM IST

रामनगर के दौरे पर पहुंची DM वंदना सिंह

रामनगर: जिलाधिकारी वंदना सिंह आज रामनगर पहुंची और कोसी बैराज, रोडवेज डिपो के अलावा सरकारी अस्पताल सहित कई क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इसी बीच उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. साथ ही उन्होंने रामनगर में प्रस्तावित हेलीपोर्ट का निरीक्षण कर तमाम जरूरी जानकारी दी और आपदा को लेकर भी बातचीत की.

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा कि एक हेलीपोर्ट प्रोजेक्ट है , जो कि किसनपुर छोई में जो विचाराधीन है. जिसकी डीपीआर शासन में चली गई है और फॉरेस्ट लैंड ट्रांसफर का प्रोपोजल भी ऑनलाइन कर दिया गया है. वहीं, अगर उसकी स्वीकृति मिलती है, तो ये क्षेत्र के लिए टूरिज्म की दृष्टि से काफी फायदेमंद होगा,क्योंकि इस क्षेत्र में आसपास कोई भी हेलीपेड या हेलीपोर्ट नहीं है. उन्होंने कहा कि आपदा को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में अधिकारी स्वयं जाकर वस्तुस्थिति का जायजा लें और तत्कालिक तौर पर दी जाने वाली सहायता आपदा प्रभावित को उपलब्ध कराएं.
ये भी पढ़ें: सैलानियों और स्थानीय लोगों के लिए खुशखबरी, काठगोदाम से नैनीताल तक बनेगा रोपवे

उन्होंने रोडवेज डिपो में चल रहे निर्माण कार्य को लेकर कार्यदाई संस्था को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. साथ ही जब वह सरकारी अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची, तो वहां मिली अनियमितताओं को लेकर नाराजगी जताते हुए अस्पताल की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए. वहीं अस्पताल में बने जन औषधि केंद्र में दवा ना मिलने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने चिकित्सालय की सीएमएस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा जिलाधिकारी ने हाईवे पर सड़क किनारे किसी भी प्रकार का अतिक्रमण ना होने के आदेश अधिकारियों को देते हुए कहा कि हाईवे से हटाए गए अतिक्रमणकारियों को लेकर वे वेंडर जोन बनाने को लेकर अपडेट विभाग से लेंगी.
ये भी पढ़ें: नैनीताल DM ने अपने साप्ताहिक प्रोग्राम में किया परिवर्तन, इस दिन सुनेंगी जनता की समस्या

रामनगर के दौरे पर पहुंची DM वंदना सिंह

रामनगर: जिलाधिकारी वंदना सिंह आज रामनगर पहुंची और कोसी बैराज, रोडवेज डिपो के अलावा सरकारी अस्पताल सहित कई क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इसी बीच उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. साथ ही उन्होंने रामनगर में प्रस्तावित हेलीपोर्ट का निरीक्षण कर तमाम जरूरी जानकारी दी और आपदा को लेकर भी बातचीत की.

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा कि एक हेलीपोर्ट प्रोजेक्ट है , जो कि किसनपुर छोई में जो विचाराधीन है. जिसकी डीपीआर शासन में चली गई है और फॉरेस्ट लैंड ट्रांसफर का प्रोपोजल भी ऑनलाइन कर दिया गया है. वहीं, अगर उसकी स्वीकृति मिलती है, तो ये क्षेत्र के लिए टूरिज्म की दृष्टि से काफी फायदेमंद होगा,क्योंकि इस क्षेत्र में आसपास कोई भी हेलीपेड या हेलीपोर्ट नहीं है. उन्होंने कहा कि आपदा को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में अधिकारी स्वयं जाकर वस्तुस्थिति का जायजा लें और तत्कालिक तौर पर दी जाने वाली सहायता आपदा प्रभावित को उपलब्ध कराएं.
ये भी पढ़ें: सैलानियों और स्थानीय लोगों के लिए खुशखबरी, काठगोदाम से नैनीताल तक बनेगा रोपवे

उन्होंने रोडवेज डिपो में चल रहे निर्माण कार्य को लेकर कार्यदाई संस्था को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. साथ ही जब वह सरकारी अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची, तो वहां मिली अनियमितताओं को लेकर नाराजगी जताते हुए अस्पताल की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए. वहीं अस्पताल में बने जन औषधि केंद्र में दवा ना मिलने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने चिकित्सालय की सीएमएस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा जिलाधिकारी ने हाईवे पर सड़क किनारे किसी भी प्रकार का अतिक्रमण ना होने के आदेश अधिकारियों को देते हुए कहा कि हाईवे से हटाए गए अतिक्रमणकारियों को लेकर वे वेंडर जोन बनाने को लेकर अपडेट विभाग से लेंगी.
ये भी पढ़ें: नैनीताल DM ने अपने साप्ताहिक प्रोग्राम में किया परिवर्तन, इस दिन सुनेंगी जनता की समस्या

Last Updated : Jul 17, 2023, 1:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.