हल्द्वानी: नगर में लगातार हो रहे जलभराव को देखते हुए जिला प्रशासन हरकत में आया है. जिसके चलते प्रशासन पूरे शहर से अतिक्रमण हटाने के लिए कार्य योजना तैयार कर रहा है. खासतौर पर नहरों और नालों के किनारे किए गए अतिक्रमण को तोड़ा जाएगा. साथ ही काठगोदाम से नैनीताल मार्ग में किया गया अतिक्रमण भी ध्वस्त किया जाएगा.
बता दें कि हाल ही में जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग, नगर निगम और स्थानीय प्रशासन को जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए अतिक्रमण को चिन्हिकरण करने के निर्देश दिए थे. वर्तमान में हल्द्वानी प्रशासन ने नैनीताल रोड में अतिक्रमण को चिन्हिकरण कर 25 जुलाई से वृहद अतिक्रमण अभियान चलाने का निर्णय लिया है.
ये भी पढ़े: सावधान! 24-25 जुलाई को भारी बारिश की संभावना, 3 जिलों में YELLOW अलर्ट
सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष कुमार का कहना है कि शहर की हर नाली और नहर में जाने वाले बरसात के पानी में जो भी अवरोध उत्पन्न हो रहा है उसे ध्वस्त किया जाएगा. इसके अलावा फुटपाथ में हो रहे अतिक्रमण को पूरी तरह से समाप्त किया जाएगा. साथ ही नहरों और नालियों में सफाई अभियान भी व्यापक रूप से चलाए जाएंगें. ताकि शहर में जलभराव की स्थिति उत्पन्न ना हो पाए. इसके लिए व्यापक अभियान चलाने की तैयारी की जा चुकी है.