नैनीताल: शैले हॉल में 2022 विधानसभा चुनाव (2022 assembly elections) से ठीक पहले दलित वोटरों (Dalit Voters) को साधने के लिए नैनीताल में भाजपा ने अनुसूचित मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक ( BJP anusuchit morcha working committee meeting) की. जिसमें दलित वोटरों तक सरकार की योजनाओं (government scheme) और अब तक किए गए कार्यों को जनता तक पहुंचाने का कार्यकताओं को निर्देश दिए.
नैनीताल में भाजपा अनुसूचित मोर्चा (BJP anusuchit morcha) की प्रदेश स्तरीय कार्यसमिति का आयोजन किया गया. कार्यसमिति में 2022 विधानसभा चुनाव को जीतने को लेकर मंथन किया गया. बैठक का शुभारंभ बीजेपी अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य (BJP anusuchit morcha National President Lal Singh Arya)ने दीप प्रज्वलित कर किया.
बैठक में नैनीताल पहुंचे बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम (BJP National General Secretary Dushyant Gautam) ने कार्यकर्ताओं को 2022 विधानसभा चुनाव जीतने के लिए मूल मंत्र दिया. दुष्यंत ने कहा चुनाव को लेकर कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार हैं. अनुसूचित मोर्चा के कार्यकर्ता भीमराव आंबेडकर (Bhim Rao Ambedkar) द्वारा दिखाए गए रास्तों पर निरंतर आगे बढ़ रहे हैं. उत्तराखंड में कांग्रेस नेतृत्व विहीन है.
पढें: राइफलमैन जसवंत सिंह को दी अजय भट्ट ने श्रद्धांजलि, शहीद का पैतृक घर बनेगा म्यूजियम
उन्होंने कहा पिछले चुनाव के दौरान भी भ्रष्टाचार के चलते कांग्रेस सत्ता से दूर हो गई थी. उनका मुख्य चेहरा हरीश रावत 2-2 जगहों से विधानसभा चुनाव हार गए थे. इस बार भी पिछले विधानसभा चुनाव की तरह कांग्रेस का प्रदेश से सूपड़ा साफ होगा. उत्तराखंड में भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी.
दुष्यंत गौतम ने कहा केंद्र सरकार द्वारा कोरोना काल में 80 करोड़ लोगों को खाद्य और राहत सामग्री दी गई. सरकार ने 'हर घर जल, हर घर नल' योजना ('Har Ghar Jal, Har Ghar Nal' scheme) के तहत निशुल्क पेयजल लाइन बिछाई, उज्जवला गैस योजना के तहत करोड़ों लोगों को गैस सुविधा दी, 60 करोड़ शौचालय का निर्माण किया और उत्तराखंड में घस्यारी योजना (Ghasyari Yojna) का लाभ महिलाओं को दिया, जिससे महिला मजबूत और सुरक्षित बन रही है. केंद्र सरकार स्वास्थ्य सुधार के मामले में भी उत्तराखंड के लिए विशेष कार्य कर रही है. जल्द ही उत्तराखंड में एम्स की शाखा स्थापित कर दी जाएगी.
शैले हॉल में भाजपा अनुसूचित मोर्चा की कार्यसमिति बैठक लाल सिंह आर्य की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस दौरान 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर चिंतन और मंथन किया गया. बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं को 100 मतदाता से अधिक वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर सूची बनाने के निर्देश दिए. साथ ही प्रदेश भर में अनुसूचित मोर्चा के सम्मेलन करने को कहा. 26 नवंबर को संविधान दिवस (Constitution Day) पर प्रदेश भर में गौरव यात्रा का आयोजन करने के निर्देश दिए.
पढें: तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे CM धामी, UP की राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष से की मुलाकात
बैठक में संगठन के विस्तार, भाजपा के चुनावी एजेंडे को आगे बढ़ाने और पार्टी को मंडल स्तर पर मजबूत करने को कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए. अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अंबा दत्त आर्य ने कहा 2022 का विधानसभा चुनाव नजदीक है. जिसको लेकर पार्टी पूरी तरह से तैयार हैं. पिछले विधानसभा चुनाव के अपेक्षा इस बार दोगुना वोट अनुसूचित जाति द्वारा भाजपा को दिए जाएंगे. कांग्रेस को करारा जवाब अनुसूचित मोर्चा द्वारा सभी विधानसभाओं में दिया जाएगा.
इस दौरान बीजेपी प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय कुमार (BJP State Organization General Secretary Ajay Kumar) ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कोरोना काल मे भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा राहत सामग्री बांटने, ब्लड डोनेशन कैंप लगाने, मास्क सैनिटाइजर बांटने से लेकर तमाम काम किए गए.