ETV Bharat / state

अशोक लेलैंड कंपनी के खिलाफ मुखर हुए डिप्लोमा धारी छात्र, कांग्रेस का मिला साथ

अशोक लेलैंड कंपनी से 4 साल का डिप्लोमा करने वाले छात्रों ने कंपनी पर गंभीर आरोप लगाये हैं. छात्रों का कहना है कि यहां से मिले डिप्लोमा की कोई मान्यता नहीं है, जिसके कारण कोई उन्हें नौकरी पर नहीं रख रहा है.

Diploma-holder students open front against Ashok Leyland Company
अशोक लेलैंड कंपनी के खिलाफ मुखर हुए डिप्लोमा धारी छात्र
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 8:46 PM IST

हल्द्वानी: अशोक लेलैंड से पिछले कई सालों से काम कर डिप्लोमा किये छात्रों की मान्यता नहीं होने के चलते उनके सामने संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में हल्द्वानी में छात्र और जनप्रतिनिधियों साथ-साथ बैठक कर रायशुमारी करते हुए अशोक लेलैंड के खिलाफ व्यापक आंदोलन की रणनीति तैयार की गई है.

अशोक लेलैंड कंपनी के खिलाफ मुखर हुए डिप्लोमा धारी छात्र

आंदोलन कर रहे छात्रों का कहना है कि राज्य सरकार की योजना के अंतर्गत उन्हें 4 साल और 2 साल का डिप्लोमा कोर्स करने के लिए अशोक लेलैंड में काम करने के लिए भेजा गया. 4 साल के डिप्लोमा को 6 साल बाद मिलने पर छात्रों को पता चला कि इस डिप्लोमा की कोई मान्यता नहीं है. लगभग 700 से अधिक पहाड़ और मैदान के छात्रों के साथ धोखा हुआ है.

पढ़ें- अब थानों में फरियादी को नहीं होगी असुविधा, DGP का महिला हेल्प डेस्क बनाने का निर्देश

हल्द्वानी में बैठक कर छात्रों ने कहा कि आज किसी दूसरी जगह अगर काम करने जाएं तो उन्हें नहीं रखा जाएगा. क्योंकि उनके डिप्लोमा की किसी तरह की कोई मान्यता नहीं है. इस मांग को लेकर कांग्रेस का शिष्टमंडल 2 दिन पहले मुख्यमंत्री से भी मिला था.

कांग्रेस प्रदेश महासचिव हरीश पनेरु का कहना है कि मुख्यमंत्री ने इस मामले में कोई गंभीरता नहीं दिखाई. उन्होंने कहा छात्रों के साथ बड़ा धोखा किया गया है. इनके डिप्लोमा की मान्यता दिलाने के लिए बड़ा आंदोलन किया जाएगा. साथ ही हरीश नेहरू ने कहा कि जल्द वह पंतनगर थाने में अशोक लेलैंड कंपनी के खिलाफ 420 का मुकदमा भी दर्ज कराएंगे.

हल्द्वानी: अशोक लेलैंड से पिछले कई सालों से काम कर डिप्लोमा किये छात्रों की मान्यता नहीं होने के चलते उनके सामने संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में हल्द्वानी में छात्र और जनप्रतिनिधियों साथ-साथ बैठक कर रायशुमारी करते हुए अशोक लेलैंड के खिलाफ व्यापक आंदोलन की रणनीति तैयार की गई है.

अशोक लेलैंड कंपनी के खिलाफ मुखर हुए डिप्लोमा धारी छात्र

आंदोलन कर रहे छात्रों का कहना है कि राज्य सरकार की योजना के अंतर्गत उन्हें 4 साल और 2 साल का डिप्लोमा कोर्स करने के लिए अशोक लेलैंड में काम करने के लिए भेजा गया. 4 साल के डिप्लोमा को 6 साल बाद मिलने पर छात्रों को पता चला कि इस डिप्लोमा की कोई मान्यता नहीं है. लगभग 700 से अधिक पहाड़ और मैदान के छात्रों के साथ धोखा हुआ है.

पढ़ें- अब थानों में फरियादी को नहीं होगी असुविधा, DGP का महिला हेल्प डेस्क बनाने का निर्देश

हल्द्वानी में बैठक कर छात्रों ने कहा कि आज किसी दूसरी जगह अगर काम करने जाएं तो उन्हें नहीं रखा जाएगा. क्योंकि उनके डिप्लोमा की किसी तरह की कोई मान्यता नहीं है. इस मांग को लेकर कांग्रेस का शिष्टमंडल 2 दिन पहले मुख्यमंत्री से भी मिला था.

कांग्रेस प्रदेश महासचिव हरीश पनेरु का कहना है कि मुख्यमंत्री ने इस मामले में कोई गंभीरता नहीं दिखाई. उन्होंने कहा छात्रों के साथ बड़ा धोखा किया गया है. इनके डिप्लोमा की मान्यता दिलाने के लिए बड़ा आंदोलन किया जाएगा. साथ ही हरीश नेहरू ने कहा कि जल्द वह पंतनगर थाने में अशोक लेलैंड कंपनी के खिलाफ 420 का मुकदमा भी दर्ज कराएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.