रामनगर: वन प्रभाग तराई पश्चिमी के नए डीएफओ प्रकाश आर्या भूमाफिया और खनन माफियाओं पर सख्त कार्रवाई करने वाले हैं. उन्होंने साफ किया है कि तराई पश्चिमी के अंतर्गत कई क्षेत्रों में लोगों ने 50 हेक्टेयर वन भूमि पर कब्जा किया हुआ, जिन्हें जल्द ही मुक्त कराया जाएगा.
बता दें कि पिछले हफ्ते रामनगर तराई पश्चिमी में नए डीएफओ प्रकाश आर्या ने चार्ज लिया है. चार्ज लेने के बाद से ही वे तराई पश्चिमी को पर्यटन के क्षेत्र के साथ ही तराई पश्चिमी के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में भू माफियाओं द्वारा वन विभाग की भूमि को भी अतिक्रमण मुक्त करने की बात कर रहे हैं.
पढ़ें- चंद्र ग्रहण के बाद रहस्यमयी ढंग से हल्द्वानी के इस घर में लग रही आग, अचरज में लोग
वहीं जानकारी देते हुए डीएफओ प्रकाश आर्या ने कहा कि तराई पश्चिमी में जो सबसे बड़ी चुनौती है, वो अवैध खनन है. उसको रोकना हमारी पहली प्राथमिकता है और किसी भी कीमत पर खनन और वन भूमि पर कब्जा नहीं होने दिया जाएगा. नए अतिक्रमण को रोकने के लिए प्लानिंग की जा रही है, जल्द ही इसके नतीजे सामने होंगे.