हल्द्वानी: कांग्रेस की दिग्गज नेत्री और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के निधन से कांग्रेस को भारी क्षति हुई है. ऐसे में इंदिरा की विरासत को संभालने और उनकी जिम्मेदारी को लेकर नए चेहरे की तलाश जोरों पर है. इस सबके बीच एक नाम जो सबसे आगे आ रहा है, वो सुमित हृदयेश का है. आज इंदिरा हृदयेश की तेरहवीं पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने इसके संकेत दिए कि आगामी उप चुनाव में पार्टी सुमित को हल्द्वानी की उम्मीदवारी सौंप सकती है.
सुमित हल्द्वानी का नेतृत्व करेंगे: देवेंद्र
इंदिरा की तेरहवीं पर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. वहीं, इस मौके पर उन्होंने कहा कि इंदिरा हृदयेश के जाने से जो जगह खाली हुई है, उस पर सुमित जो इंदिरा हृदयेश के बेटे और कांग्रेस पार्टी के सक्रिय सदस्य भी हैं, आने वाले समय में हल्द्वानी को वह एक अच्छा नेतृत्व दे सकें, ऐसी मेरी शुभकामनाएं हैं.
देवेंद्र यादव ने कहा कि इंदिरा हृदयेश के निधन से कांग्रेस को बड़ी क्षति पहुंची है. उस क्षति को पूरा नहीं किया जा सकता है, लेकिन जो उनका विजन और मिशन था, उस मिशन को आगे बढ़ाने के लिए और उनके राजनीतिक उत्तराधिकारी सुमित हृदयेश ही होंगे. सुमित को पिछले कई सालों का राजनीतिक अनुभव भी है.
ये भी पढ़ें: दिवंगत इंदिरा हृदयेश की तेरहवीं में पहुंचे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत
इंदिरा के दिखाए रास्ते पर चलेंगे: प्रीतम
वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि इंदिरा हृदयेश का अपना राजनीति अनुभव था और जो संसदीय ज्ञान था उसका लोहा पक्ष विपक्ष सब स्वीकार करते थे. अब वह हमारे बीच नहीं रहीं. मैं अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. इसके साथी ही मैं प्रदेश के कांग्रेसजनों से आह्वान करना चाहता हूं कि इंदिरा जी ने जो रास्ता हम सबको दिखाने का काम किया, हम उस रास्ते पर चलने का काम करें.
इंदिरा के ध्वज वाहक हैं सुमित: प्रीतम
प्रीतम सिंह ने कहा कि सुमित हृदयेश ने जिस तरह से इंदिरा के ध्वज वाहक के रूप में हल्द्वानी में काम किया है. वह किसी से छिपा नहीं है. ऐसे में हल्द्वानी उप चुनाव को लेकर पार्टी सर्व सम्मति के साथ इस पर निर्णय लेने का काम करेगी.