ETV Bharat / state

कुंभ कोरोना टेस्ट फर्जीवाड़ा: उपनेता प्रतिपक्ष ने की CM और अफसरों पर कार्रवाई की मांग - 25 जून को हरिद्वार में सत्याग्रह करेगी कांग्रेस

उपनेता प्रतिपक्ष करण माहरा ने हरिद्वार कुंभ में कोविड जांच में हुए फर्जीवाड़े पर सीएम और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की है.

attack on state government
उप नेता प्रतिपक्ष
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 1:55 PM IST

हलद्वानी: उपनेता प्रतिपक्ष करण माहरा ने हरिद्वार महाकुंभ में कोरोना जांच को लेकर हुए फर्जीवाड़े पर सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला है. माहरा ने इस मामले में कहा कि मुख्यमंत्री, मंत्री और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. जिस कंपनी को जांच का ठेका दिया गया माहरा ने उस प्रक्रिया पर भी सवाल उठाया है.

करण माहरा का कहना है कि, जिस कंपनी को ठेका दिया गया, उसने ICMR की गाइडलाइन का पालन नहीं किया. फिर ऐसी कंपनी को ठेका कैसे दिया गया जो ICMR की गाइडलाइन का पालन ही नहीं कर रही. उसको इतने बड़े आयोजन का काम क्यों और किसकी शह पर दिया गया इसकी जांच होनी चाहिए.

सरकार पर उप नेता प्रतिपक्ष का जुबानी हमला.

ये भी पढ़ें: जन्मदिन विशेष: चंडी प्रसाद भट्ट के आह्वान पर जब हुआ था पेड़ बचाने को अहिंसक 'चिपको आंदोलन'

करण माहरा ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी नेताओं की पहुंच होने के चलते ऐसी कंपनी को जांच का ठेका दिया गया जो ICMR की गाइडलाइन का पालन ही नहीं करती. वहीं, इस मामले में कांग्रेस पार्टी 25 जून को हरिद्वार में सत्याग्रह करेगी. जिसमें कई बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: जिला पंचायत सदस्यों ने नियोजन समिति पर उठाए सवाल, लगाए गंभीर आरोप

वहीं, उत्तराखंड में पैदा हो रहे संवैधानिक संकट पर उपनेता प्रतिपक्ष करन माहरा ने कहा कि ये नरेंद्र मोदी और अमित शाह का भी संकट है. क्योंकि किसी जमाने में CBI को केंद्र सरकार का तोता कहा जाता था और आज चुनाव आयोग केंद्र सरकार का तोता बन गया है. लिहाजा अभी तो संकट यह है कि ममता बनर्जी को मुख्यमंत्री पद से कैसे हटाया जाए. अमित शाह और नरेंद्र मोदी के लिए ये सबसे बड़ा संकट खड़ा हो गया है, क्योंकि पश्चिम बंगाल में कई हथकंडे अपनाने के बाद भी भाजपा ममता बनर्जी को मुख्यमंत्री बनने से नहीं रोक पाई.

हलद्वानी: उपनेता प्रतिपक्ष करण माहरा ने हरिद्वार महाकुंभ में कोरोना जांच को लेकर हुए फर्जीवाड़े पर सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला है. माहरा ने इस मामले में कहा कि मुख्यमंत्री, मंत्री और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. जिस कंपनी को जांच का ठेका दिया गया माहरा ने उस प्रक्रिया पर भी सवाल उठाया है.

करण माहरा का कहना है कि, जिस कंपनी को ठेका दिया गया, उसने ICMR की गाइडलाइन का पालन नहीं किया. फिर ऐसी कंपनी को ठेका कैसे दिया गया जो ICMR की गाइडलाइन का पालन ही नहीं कर रही. उसको इतने बड़े आयोजन का काम क्यों और किसकी शह पर दिया गया इसकी जांच होनी चाहिए.

सरकार पर उप नेता प्रतिपक्ष का जुबानी हमला.

ये भी पढ़ें: जन्मदिन विशेष: चंडी प्रसाद भट्ट के आह्वान पर जब हुआ था पेड़ बचाने को अहिंसक 'चिपको आंदोलन'

करण माहरा ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी नेताओं की पहुंच होने के चलते ऐसी कंपनी को जांच का ठेका दिया गया जो ICMR की गाइडलाइन का पालन ही नहीं करती. वहीं, इस मामले में कांग्रेस पार्टी 25 जून को हरिद्वार में सत्याग्रह करेगी. जिसमें कई बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: जिला पंचायत सदस्यों ने नियोजन समिति पर उठाए सवाल, लगाए गंभीर आरोप

वहीं, उत्तराखंड में पैदा हो रहे संवैधानिक संकट पर उपनेता प्रतिपक्ष करन माहरा ने कहा कि ये नरेंद्र मोदी और अमित शाह का भी संकट है. क्योंकि किसी जमाने में CBI को केंद्र सरकार का तोता कहा जाता था और आज चुनाव आयोग केंद्र सरकार का तोता बन गया है. लिहाजा अभी तो संकट यह है कि ममता बनर्जी को मुख्यमंत्री पद से कैसे हटाया जाए. अमित शाह और नरेंद्र मोदी के लिए ये सबसे बड़ा संकट खड़ा हो गया है, क्योंकि पश्चिम बंगाल में कई हथकंडे अपनाने के बाद भी भाजपा ममता बनर्जी को मुख्यमंत्री बनने से नहीं रोक पाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.