नैनीताल: नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों के मुताबिक, देश में हर साल हजारों लोगों की मौत हेलमेट नहीं लगाने की वजह से होती है. देशभर में लोगों को हेलमेट पहनने के प्रति जागरूक करने के लिए दिल्ली का एक शख्स बाइक से भारत की यात्रा पर निकला है.
हेलमेट पहनने और जीवन बचाने के सन्देश को लेकर बाइक राइडर और पेशे से कॉरपोरेट ट्रेनर अंश गढ़वाल मंडल के सभी जिलों में घूमने के बाद अब नैनीताल पहुंचे हैं. दिल्ली के 38 वर्षीय अंश अब तक बाइक से करीब 1 लाख किमी की दूरी तय कर चुके हैं. अंश ने बताया कि लोगों के द्वारा वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग नहीं किया जाता है, जिस कारण कई दुर्घटनाएं हो जाती हैं. फिर उन्होंने डब्लूएचओ की रिपोर्ट में प्रतिदिन 34 हजार दुर्घटनाओं का डाटा देख सोचा कि क्यों न देशभर में घूमकर हेलमेट पहनने का संदेश दिया जाए, जिसके बाद से ही वे अपने सफर में लगे हैं.
पढ़ें- DM ने कुंभ मेले की व्यवस्थाओं पर ली बैठक, कार्य जल्दी पूरे करने के निर्देश
अंश अब तक वह 700 कॉलेजों में 2 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को हेलमेट पहनने की शपथ दिलवा चुके हैं. उनके पहले चरण का अभियान राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में घूमने का पूरा हो चुका है. अब वह जिलों में घूम रहे हैं, जिसमें 400 से अधिक जिले पूरे हो चुके हैं. साथ ही अंश अपनी आजीविका चलाने के लिए सफर में ही ऑनलाइन काम करते हैं. अंश देशभर के लोगों को संदेश दे रहे हैं कि हेलमेट को पुलिस से मिलने के लिए नहीं, बल्कि अपने घर वालों से मिलने के लिए पहनो. अंश अब तक 28 राज्यों सहित 9 केंद्र शासित प्रदेशों की यात्रा कर चुके हैं. इन दिनों वो उत्तराखंड की यात्रा पर हैं. अंश का ये सफर दिल्ली में आकर खत्म होगा.