रामनगर : वन प्रभाग रेंज के रामनगर-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैलगढ़ चौकी के पास गुलदार के शावक का शव बरामद हुआ. बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गुलदार के शावक की मौत हुई.
वन विभाग को राहगीरों द्वारा गुलदार के शावक के मरने की सूचना मिली. हालांकि,वन विभाग की टीम जब मौके पर पहुंची तो शव के गुलदार के शावक होने की पुष्टि हुई. वन प्रभाग रामनगर द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें-डोईवाला: लच्छीवाला पिकनिक स्पॉट में बनाया गया बटरफ्लाई गार्डन
प्रभागीय वनाधिकारी बीपी सिंह ने बताया कि गुलदार का शावक आम बिल्लियों की अपेक्षा काफी बड़ा होता है. इसलिए अक्सर उसे देखकर लोग धोखा खा जाते हैं. एक बार देखने में वह तेंदुए जैसा ही मालूम होता है. बीपी सिंह ने बताया कि वाहन को पकड़ने के संबंध में केस दर्ज कर जांच की जा रही है.