हल्द्वानी: साइबर सेल हल्द्वानी ने पिछले कई महीनों की कड़ी मशक्कत के बाद लोगों के खोए और चोरी हुए 120 मोबाइल बरामद कर लिए हैं. लेकिन अब लोग अपने मोबाइल लेने नहीं पहुंच रहे हैं. ऐसे में पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जिन लोगों के मोबाइल बरामद किए गए हैं, वह अपने मोबाइल ले जाएं.
7 अप्रैल को हल्द्वानी पुलिस कि मोबाइल रिकवरी टीम ने 120 मोबाइल बरामद कर लोगों से अपने मोबाइल ले जाने की अपील की थी. लेकिन अभी तक केवल 13 लोग ही अपने मोबाइल ले गये हैं, जबकि 107 मोबाइल अभी भी पुलिस के पास जमा हैं.
पढ़ें- सल्ट उपचुनाव के लिए थमा चुनाव प्रचार का शोर, आखिरी दिन CM तीरथ ने लगाया जोर
शहर में रोजाना 5 से 10 मोबाइल चोरी, गायब होने या गिरने की मामले पुलिस में दर्ज हो रहे हैं. पुलिस की मोबाइल रिकवरी टीम लगातार मोबाइलों को ढूंढ खोज कर लोगों तक पहुंचाने का काम कर रही है.