ETV Bharat / state

हल्द्वानी में फैक्टरी में काम करने के दौरान श्रमिक की दर्दनाक मौत, पुलिस जांच में जुटी - कालाढूंगी थाना

haldwani Crime News हल्द्वानी में फैक्ट्री में काम करने के दौरान एक श्रमिक की मौत के मामले में पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच तेज कर दी है. वहीं मृतक के परिजनों ने कंपनी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. जिसके बाद पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 13, 2023, 12:08 PM IST

हल्द्वानी: कालाढूंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक फैक्ट्री में काम करने के दौरान एक श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गई. पूरे मामले में श्रमिक के परिवार ने फैक्ट्री पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. श्रमिक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. वहीं उप जिलाधिकारी रेखा कोहली ने कहा कि फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों की जांच की जाएगी.मृतक को मुआवजा के लिए मिल प्रबंधन से बात की जा रही है.

बताया जा रहा है कि कालाढूंगी वार्ड नंबर दो निवासी 25 वर्षीय अक्षय नेगी उर्फ अक्की एक फैक्टरी में काम था. बीते दिन नाइट ड्यूटी के दौरान अक्की मशीन में काम कर रहा था. इस बीच मशीन में लगने वाला खुर्चा छिटक कर अक्षय के शरीर में लग गया, इससे अक्षय का सीना बुरी तरह से कट गया, वह लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर गया. साथ ही श्रमिक ने इसकी सूचना फैक्टरी प्रबंधन को दी. आनन-फानन में घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पढ़ें-फैक्ट्री में कार्य कर रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

थाना प्रभारी कालाढूंगी नंदन रावत ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. घर में जवान बेटे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. परिवार वालों ने मिल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उप जिलाधिकारी रेखा कोहली ने कहा कि फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों की जांच की जाएगी. मृतक को मुआवजा के लिए मिल प्रबंधन से बात की जा रही है.

हल्द्वानी: कालाढूंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक फैक्ट्री में काम करने के दौरान एक श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गई. पूरे मामले में श्रमिक के परिवार ने फैक्ट्री पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. श्रमिक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. वहीं उप जिलाधिकारी रेखा कोहली ने कहा कि फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों की जांच की जाएगी.मृतक को मुआवजा के लिए मिल प्रबंधन से बात की जा रही है.

बताया जा रहा है कि कालाढूंगी वार्ड नंबर दो निवासी 25 वर्षीय अक्षय नेगी उर्फ अक्की एक फैक्टरी में काम था. बीते दिन नाइट ड्यूटी के दौरान अक्की मशीन में काम कर रहा था. इस बीच मशीन में लगने वाला खुर्चा छिटक कर अक्षय के शरीर में लग गया, इससे अक्षय का सीना बुरी तरह से कट गया, वह लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर गया. साथ ही श्रमिक ने इसकी सूचना फैक्टरी प्रबंधन को दी. आनन-फानन में घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पढ़ें-फैक्ट्री में कार्य कर रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

थाना प्रभारी कालाढूंगी नंदन रावत ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. घर में जवान बेटे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. परिवार वालों ने मिल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उप जिलाधिकारी रेखा कोहली ने कहा कि फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों की जांच की जाएगी. मृतक को मुआवजा के लिए मिल प्रबंधन से बात की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.