नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल के पर्यटक स्थल हिमालय दर्शन क्षेत्र के जंगल से पुलिस ने पांच सौ और एक हजार के करीब पचास हजार से अधिक के प्रतिबंधित नोट बरामद किए. हिमालय दर्शन क्षेत्र में दुकान लगाने वाले स्थानीय युवक राहुल कुमार ने खाई में पांच सौ और एक हजार रुपयों के नोट जंगल में बिखरे हुए देखे. जिसकी सूचना उसने तत्काल 112 के माध्यम से मल्लीताल कोतवाली पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जंगल में बिखरे नोटों को एकत्र किया. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी देते हुए मल्लीताल कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि हिमालय दर्शन क्षेत्र के युवकों ने बताया कि उनका कुत्ता जंगल में खो गया था. जिसे ढूंढने जब स्थानीय लोग जंगल की तरफ गए तो उन्हें जंगल में पांच सौ और एक हजार के नोटों के बंडल दिखाई दिए. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी नोटों को एकत्र कर लिया है, साथ ही जांच की जा रही है कि नोटबंदी के बाद भी नोट कहां से आ रहे हैं.
पढ़ें-2000 के नोट पर केंद्र की 'सर्जिकल' स्ट्राइक, सुनिए क्या कह रही है जनता
स्थानीय राहुल कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना देने से पूर्व कई स्थानीय लोग भी इन प्रतिबंधित नोटों को ले गए. पूर्व में करीब 80 हजार से अधिक की संख्या में खाई में नोट पड़े थे. लेकिन जब पुलिस पहुंची तब मात्र 50 हजार के आसपास नोट बचे थे. कुछ नोट पूर्ण रूप से गल चुके हैं, जबकि कुछ नोट अभी भी ठीक स्थिति में है.