रामनगर: शहर में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. शनिवार सुबह रामनगर हल्द्वानी मार्ग में बेलगढ़ के पास सड़क किनारे एक युवक का शव पड़े होने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
रामनगर में मिला युवक का शव: रामनगर के बेलगढ़ चौकी के समीप एक युवक का शव मिलने सूचना पुलिस को मिली. तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को कब्जे में लेते हुए जांच शुरू कर दी है. मृतक युवक रजत बिष्ट उम्र 23 वर्ष पुत्र महेंद्र सिंह बिष्ट पूर्व ग्राम प्रधान निवासी शंकरपुर मंगलार का रहने वाला था. युवक शुक्रवार शाम से लापता था. बताया जा रहा है कि युवक को देर शाम बेलगड़ के समीप स्थित पेट्रोल पंप के पास घूमता हुआ देखा गया था. वहीं आज युवक का शव बरामद हुआ. सूचना मिलने पर युवक के घर में कोहराम मचा हुआ है. वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
पुलिस कर रही है घटना की तफ्तीश: शनिवार की सुबह रामनगर हल्द्वानी मार्ग के समीप बेलगढ़ वन चौकी के समीप मॉर्निंग वॉक करने गए लोगों ने युवक को पड़े देखा. कुछ लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराने के प्रयास शुरू किया. कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि उक्त इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में मिले शव की शिनाख्त रामनगर के ग्राम शंकरपुर भूल निवासी 23 वर्षीय रजत बिष्ट के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: रामनगर में युवक की गोली मारकर हत्या, लापरवाही मामले में दो दारोगा लाइन हाजिर