ETV Bharat / state

साइबर ठगों ने एक व्यक्ति के खाते से उड़ाए लाखों रुपए, जानिए पीड़ित ने क्या की गलती

Haldwani Cyber fraud Case हल्द्वानी मुखानी क्षेत्र में ठगों ने एक व्यक्ति से लाखों रुपए की ठगी कर ली. जैसे ही व्यक्ति को ठगी का अहसास हुआ वो थाने पहुंचा और पुलिस को आपबीती बताई. जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पड़ताल तेज कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 8, 2023, 10:10 AM IST

हल्द्वानी: पढ़े लिखे लोग भी अब साइबर ठगों के झांसे में आकर अपनी जमा पूंजी गंवा रहे हैं. ठगों ने इस बार जोहो एप डाउनलोड कराकर बैंक खाते की डिटेल मांग एक व्यक्ति के खाते से एक लाख रुपए उड़ा लिए हैं. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

मुखानी थाना क्षेत्र के रहने वाले ग्राम नंदनपुर निवासी मनोज जोशी ने मुखानी थाने में तारीख देते हुए बताया कि उनका खाता भारतीय स्टेट बैंक कुसुमखेड़ा में है.15 अक्तूबर को उनके फोन पर मैसेज आया कि क्रेडिट कार्ड से 809 रुपए जमा करने हैं, जबकि उन्होंने क्रेडिट कार्ड से कुछ नहीं खरीदा था. इस संबंध में जानकारी लेने के लिए उन्होंने बैंक के टोल फ्री नंबर पर फोन किया. जहां बताया गया कि गूगल में दिए फोन नंबरों पर संपर्क करें. गूगल पर दिए गए फोन पर बात की तो बात करने वाले व्यक्ति ने बताया कि जोहो एप एक्टिव करना होगा, इसके बाद सारी डिटेल व ओटीपी मांग ली.
पढ़ें-नौकरी दिलाने के नाम पर 26 लोगों से डेढ़ करोड़ की ठगी, पुलिस ने शातिर को दिल्ली से दबोचा

कुछ देर बाद उनके पास एक हजार रुपए कटने का मैसेज आया. बैलेंस चेक किया तो खाते से एक लाख रुपए निकल चुके थे. इसके बाद उसको अपने साथ ठगी का एहसास हुआ. उन्होंने बताया कि जब इस मामले में बैंक से संपर्क किया तो बैंक ने पल्ला झाड़ लिया. पूरे मामले में मुखानी पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. मामला साइबर सेल को ट्रांसफर किया जाएगा.

हल्द्वानी: पढ़े लिखे लोग भी अब साइबर ठगों के झांसे में आकर अपनी जमा पूंजी गंवा रहे हैं. ठगों ने इस बार जोहो एप डाउनलोड कराकर बैंक खाते की डिटेल मांग एक व्यक्ति के खाते से एक लाख रुपए उड़ा लिए हैं. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

मुखानी थाना क्षेत्र के रहने वाले ग्राम नंदनपुर निवासी मनोज जोशी ने मुखानी थाने में तारीख देते हुए बताया कि उनका खाता भारतीय स्टेट बैंक कुसुमखेड़ा में है.15 अक्तूबर को उनके फोन पर मैसेज आया कि क्रेडिट कार्ड से 809 रुपए जमा करने हैं, जबकि उन्होंने क्रेडिट कार्ड से कुछ नहीं खरीदा था. इस संबंध में जानकारी लेने के लिए उन्होंने बैंक के टोल फ्री नंबर पर फोन किया. जहां बताया गया कि गूगल में दिए फोन नंबरों पर संपर्क करें. गूगल पर दिए गए फोन पर बात की तो बात करने वाले व्यक्ति ने बताया कि जोहो एप एक्टिव करना होगा, इसके बाद सारी डिटेल व ओटीपी मांग ली.
पढ़ें-नौकरी दिलाने के नाम पर 26 लोगों से डेढ़ करोड़ की ठगी, पुलिस ने शातिर को दिल्ली से दबोचा

कुछ देर बाद उनके पास एक हजार रुपए कटने का मैसेज आया. बैलेंस चेक किया तो खाते से एक लाख रुपए निकल चुके थे. इसके बाद उसको अपने साथ ठगी का एहसास हुआ. उन्होंने बताया कि जब इस मामले में बैंक से संपर्क किया तो बैंक ने पल्ला झाड़ लिया. पूरे मामले में मुखानी पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. मामला साइबर सेल को ट्रांसफर किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.