हल्द्वानी: निजी स्कूलों की फीस माफी को लेकर पिछले 45 दिनों से धरने पर बैठे पार्षद रोहित कुमार अपनी मांगों को मनवाने के लिए जल संस्थान की टंकी पर चढ़ गया. पार्षद को टंकी पर चढ़ता देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई. पार्षद को नीचे उतारने के लिए लोगों ने फाफी गुहार लगाई, तभी टंकी पर बनाए छत्ते पर बैठी मधुमक्खियों ने अचानक लोगों पर हमला बोल दिया. मधुमक्खियों ने कई लोगों को काटा, जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
गौर हो कि 45 दिनों से धरने पर बैठे पार्षद रोहित कुमार जल संस्थान की टंकी के ऊपर चढ़कर अपनी मांगे मनवाने और कूदने की धमकी के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सूचना के बाद मौके पर पुलिस प्रशासन और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश पार्षद से नीचे उतारने की गुहार लगाते रहे. लेकिन पार्षद अपनी जीत पर अड़ा रहा. इस दौरान एक युवक किसी तरह टंकी के ऊपर चढ़कर पार्षद को पकड़ लिया. वहीं, टंकी पर पहले से ही मधुमक्खियों ने छत्ता बना रखा था.
पढ़ें-प्रीतम का कोरोना को लेकर वार, रोकथाम में फेल हुई सरकार
ऐसे में मधुमक्खियों ने आसपास के लोगों पर हमला बोल दिया. जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान करीब आधा दर्जन लोगों मधुमक्खियों ने काट लिया, जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.