रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा बीते सप्ताह से पर्यटकों के लिए बुकिंग शुरू हुई थी. जिसमें रात और दिन की बुकिंग चालू हुई थी. वहीं चार दिनों से रात्रि विश्राम की वेबसाइट खराब है. वेबसाइट के खराब होने से पर्यटक काफी परेशान हो रहे हैं. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते अभी एक भी विदेशी पर्यटकों की बुकिंग नहीं हो पाई थी. इसी बीच वेबसाइट खराब हो गया. हालांकि कॉर्बेट प्रशासन द्वारा वेबसाइट को 15 अक्टूबर तक सही करने का दावा किया जा रहा है.
कॉर्बेट पार्क के वॉर्डेन आरके तिवारी ने बताया कि अब तक कॉर्बेट पार्क में रात्रि विश्राम पर्यटकों की 300 से अधिक बुकिंग हो चुकी है. जिसमें कोई भी विदेशी पर्यटक शामिल नहीं है. उन्होंने बताया कि पिछले साल 6 हजार से अधिक विदेशी पर्यटक पार्क में भ्रमण करने आए थे.
ये भी पढ़ें : कॉर्बेट में एक अक्टूबर से है वन्य जीव सप्ताह, ये रहा पूरा शेड्यूल...
उन्होंने कहा कि बीते चार दिनों से वेबसाइट में तकनीकी समस्या आ रही है. उसमें बुकिंग के दौरान ओटीपी नहीं आ रहा है. जिसकी वजह से बुकिंग नहीं हो पा रही है. संबंधित विभाग से बात की जा रही है. जिससे जल्द से जल्द वेबसाइट को सही करा लिया जाएगा.