रामनगर: देशभर में कोरोना वायरस के चलते स्कूल, कॉलेज, थियेटर समेत अधिक भीड़भाड़ वाले पब्लिक प्लेस को बंद किया जा रहा है. ऐसे में खबर थी कि रामनगर स्थित कॉर्बेट नेशनल पार्क को भी पर्यटकों के लिए जल्द ही बंद कर दिया जाएगा, लेकिन कॉर्बेट निदेशक ने ऐसी किसी भी खबर का खंडन करते हुए कहा है कि कॉर्बेट नेशनल पार्क बंद की अभी कोई संभावना नहीं है.
कॉर्बेट को एक हफ्ते के लिए बंद करने की चर्चाओं पर आज पूर्णतः विराम लग गया. कॉर्बेट निदेशक राहुल कुमार ने कहा कि कॉर्बेट को बंद करने की अभी कोई ऐसी संभावना नहीं है. लगातार कॉर्बेट प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है. कॉर्बेट आने वाले पर्यटकों पर लगातार नजर रखी जा रही है और प्रशासन लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है.
ये भी पढ़े: कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन अलर्ट, डीएम ने विशेष वॉर्ड का किया निरीक्षण
कोरोना वायरस को लेकर बाहर से आने वाले पर्यटकों की जांच करवाई जा रही है, लेकिन अभी कोई ऐसी संभावना नहीं है कि कॉर्बेट को बंद किया जाए. वहीं कॉर्बेट नेशनल पार्क का भ्रमण करने वाले पर्यटक, जिप्सी चालक व गाइडों को प्रशासन द्वारा मास्क दिया जा रहा है. उसके बाद ही कॉर्बेट के अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा है.