ETV Bharat / state

रामनगर: कॉर्बेट फॉल सैलानियों के लिए बंद, भारी बारिश बनी वजह

author img

By

Published : Oct 21, 2021, 9:45 AM IST

Updated : Oct 21, 2021, 9:57 AM IST

रामनगर वन प्रभाग के कालाढूंगी रेंज में पड़ने वाला कॉर्बेट फॉल को अग्रिम आदेशों तक बंद कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि कॉर्बेट फॉल में पेड़ गिरने और मार्ग पर जगह-जगह भूस्खलन होने की वजह से यह फैसला लिया गया है.

world famous Corbett fall
world famous Corbett fall

रामनगर: उत्तराखंड में बीते दिनों हुई बारिश ने जमकर कहर बरपाया है, जिससे उत्तराखंड में आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, बीते दिनों विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट फॉल मार्ग क्षतिग्रस्त होने और पेड़ गिरने के बाद फॉल को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है.

बता दें, रामनगर वन प्रभाग के कालाढूंगी रेंज में पड़ने वाला कॉर्बेट फॉल हर साल 15 अक्टूबर को पर्यटकों के लिए खोल दिया जाता है. वहीं बीते दिनों प्रदेश में हुई मूसलाधार बारिश की वजह से कॉर्बेट फॉल मार्ग जगह-जगह भूस्खलन की चपेट में आ गया है. जिस कारण अग्रिम आदेशों तक कॉर्बेट फॉल सैलानियों के लिए बंद रहेगा.

कॉर्बेट फॉल सैलानियों के लिए बंद

कॉर्बेट फॉल के इंचार्ज पूरन जोशी ने बताया कि जब तक मार्ग को दुरुस्त नहीं किया जाता और कॉर्बेट फॉल से पेड़ को नहीं हटाया जाता तब तक पर्यटकों के लिए कॉर्बेट फॉल को बंद कर दिया गया है. अब उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद ही अब कॉर्बेट फॉल को खोला जाएगा.

पढ़ें- उत्तराखंड आपदा: बढ़ता जा रहा मौत का आंकड़ा, भारत-चीन सीमा से लापता तीन पोर्टरों के मिले शव

बता दें, कालाढूंगी रेंज में पड़ने वाले कॉर्बेट फॉल के दीदार के लिए देश-विदेश से भारी तादाद में पर्यटक कालाढूंगी पहुंचते हैं. यहां 40 फुट की ऊंचाई से पानी गिरता है, जिसको देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठते हैं. पर्यटक घने जंगलों के बीच गिरते हुए पानी की आवाज, पक्षियों की चहचहाहट और शांत माहौल का लुत्फ उठाने के लिए यहां पहुंचते हैं.

रामनगर: उत्तराखंड में बीते दिनों हुई बारिश ने जमकर कहर बरपाया है, जिससे उत्तराखंड में आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, बीते दिनों विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट फॉल मार्ग क्षतिग्रस्त होने और पेड़ गिरने के बाद फॉल को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है.

बता दें, रामनगर वन प्रभाग के कालाढूंगी रेंज में पड़ने वाला कॉर्बेट फॉल हर साल 15 अक्टूबर को पर्यटकों के लिए खोल दिया जाता है. वहीं बीते दिनों प्रदेश में हुई मूसलाधार बारिश की वजह से कॉर्बेट फॉल मार्ग जगह-जगह भूस्खलन की चपेट में आ गया है. जिस कारण अग्रिम आदेशों तक कॉर्बेट फॉल सैलानियों के लिए बंद रहेगा.

कॉर्बेट फॉल सैलानियों के लिए बंद

कॉर्बेट फॉल के इंचार्ज पूरन जोशी ने बताया कि जब तक मार्ग को दुरुस्त नहीं किया जाता और कॉर्बेट फॉल से पेड़ को नहीं हटाया जाता तब तक पर्यटकों के लिए कॉर्बेट फॉल को बंद कर दिया गया है. अब उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद ही अब कॉर्बेट फॉल को खोला जाएगा.

पढ़ें- उत्तराखंड आपदा: बढ़ता जा रहा मौत का आंकड़ा, भारत-चीन सीमा से लापता तीन पोर्टरों के मिले शव

बता दें, कालाढूंगी रेंज में पड़ने वाले कॉर्बेट फॉल के दीदार के लिए देश-विदेश से भारी तादाद में पर्यटक कालाढूंगी पहुंचते हैं. यहां 40 फुट की ऊंचाई से पानी गिरता है, जिसको देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठते हैं. पर्यटक घने जंगलों के बीच गिरते हुए पानी की आवाज, पक्षियों की चहचहाहट और शांत माहौल का लुत्फ उठाने के लिए यहां पहुंचते हैं.

Last Updated : Oct 21, 2021, 9:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.